Poland में मिसाइल हमले से बढ़ रहा तनाव, Biden ने बुलाई G7 देशों की इमरजेंसी बैठक

Biden G7 Meeting : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने परामर्श के लिए इंडोनेशिया में जी7 और नाटो नेताओं की एक आपातकालीन बैठक बुलाई है।

Biden G7 Meeting News in Hindi : उज्जवल प्रदेश, न्यूयोर्क. रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल से कई हमले किए जिसमें में कुछ मिसाइल पोलैंड में जा गिरा। ऐसे में नाटो-सहयोगी पोलैंड ने कहा है कि “रूसी निर्मित” मिसाइल ने यूक्रेन सीमा के पास अपने देश के पूर्वी हिस्से में दो लोगों को मार डाला है। यह रिपोर्ट एपी की बताई जा रही है।

वहीं नाटो की आपात बैठक बुलाए जाने के बाद पोलैंड ने ‘मिसाइल’ घटना पर रूसी दूत को तलब किया है। कहा जा रहा है कि रूस के मिसाइल वाली घटना अगर सही साबित होती है तो ये युद्ध अब अलग रूख अख्तियार कर सकता है। क्योंकि पोलैंड पर हमले का मतलब नाटो क्षेत्र में रूस ने जंग छेड़ दिया है। पोलैंड नाटो का मेंबर है और नाटो सदस्य रूस की इस गलती को माफ नहीं करेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने उनको अमेरिका के पूरे समर्थन का वादा किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस मामले की जांच के लिए पोलैंड को अमेरिकी समर्थन और सहायता का वादा करने के साथ ही नाटो संगठन के लिए अमेरिका की दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि की.

पोलैंड में मिसाइल गिरने की घटना के बाद जी7 के नेता एक आपात बैठक पर सहमत हो गए हैं. जो बाइडन ने कहा कि ‘मैंने पूर्वी पोलैंड में जनहानि के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने के लिए पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से बात की और पोलैंड द्वारा विस्फोट की जांच के लिए अपना पूर्ण समर्थन देने की पेशकश की.

जैसे-जैसे यह आगे बढ़ेगी हम अगले कदम को तय करने के लिए निकट संपर्क में रहेंगे.’ बहरहाल पोलिश राष्ट्रपति डूडा ने कहा है कि इस बात का कोई ठोस सबूत नहीं है कि देश के पूर्वी हिस्से में गिरा रॉकेट किसने दागा था. अब इस घटना की जांच में अमेरिका के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे.

Show More
Back to top button