OMG! मच्छर की वजह से 4 महीने ICU में रहा शख्स, हुए 30 ऑपरेशन

Viral Diseases: यह एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला है जिसे सुनकर डॉक्टरों की टीम भी हैरत में है. हालांकि डॉक्टरों की टीम पूरी लगन से लगी हुई है कि इस शख्स की किसी तरह जान बच जाए लकिन अभी भी वह कोमा में है और उसकी हालत में बहुत सुधार नहीं है. 

Mosquito Bite Man In Coma: उज्जवल प्रदेश, जर्मनी. हमारे देश में जब भी मच्छर काटता है तो आम समस्या होती है या फिर बीमारियां होती हैं जैसे मलेरिया या डेंगू लेकिन क्या कभी आपने सुना है की किसी मच्छर के काटने से कीसी को 30 ऑपरेशन कराने पड़ गए हों. अगर नहीं तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ मामले से अवगत कराने वाले हैं.

इन दिनों इंटरनेट पर एक खबर काफी चर्चा बनी हुई है जिसमे बताया जा रहा है की एक शख्स को मच्छर ने काटा तो उसकी तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया इसके बाद उसके 30 ऑपरेशन करने पड़े. होश उड़ा देने वाला ये मामला हाल ही में जर्मनी से जो मामला सामने आया है.

मच्छर के काटने से हालत ख़राब – Mosquito Bite Allergic Reaction

दरअसल, यह मामला जर्मनी के एक शहर का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शख्स को एक मच्छर ने उसकी जांघ पर काट लिया था. इसके बाद जब उन्हें वहां दिक्कत महसूस हुई तो डॉक्टर के पास गए लेकिन धीरे धीरे इंफेक्शन इतना फैल गया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. इसके बाद डॉक्टर यह देखकर चौंक गए कि इसी के जरिए उन्हें अन्य कई समस्याएं आने लगीं.

पुरे शरीर में फ़ैल गया इन्फेक्शन – Infected Mosquito Bite

अस्पताल में भर्ती इस मरीज को इंफेक्शन इतना फैल गया कि उनके लिवर, किडनी, हार्ट और फेफड़े ने काम करना बंद दिया. इसके बाद उनकी जांघ के पास ऑपरेशन करना पड़ा. डॉक्टरों ने सोचा कि शायद ऑपरेशन के बाद स्थिति नॉर्मल हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इंफेक्शन और बढ़ गया. इसके बाद जांघ पर कई प्रकार की स्किन से संबंधित चीजें ट्रांसप्लांट करनी पड़ी.

एशियन टाइगर प्रजाति का मच्छर- Asian Tiger Mosquito

कुल मिलाकर इस शख्स के छोटे बड़े तीस ऑपरेशन करने पड़े और वह कोमा में चला गया. इस शख्स को मच्छर ने कई महीने पहले काटा था लेकिन हाल में जब यह कोमा में गया तो इसकी कहानी फिर से दुनियाभर में वायरल हुई. बताया जा रहा है कि शख्स को एशियन टाइगर प्रजाति के मच्छर ने काटा था. यह काफी खतरनाक मच्छर होते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button