PM Modi G7 Summit Visit Live: हिरोशिमा में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से PM मोदी ने की मुलाकात, कहा 2024 में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने में खुशी

PM Modi G7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जापान के हिरोशिमा में G-7 समिट के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई. रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के बाद से दोनों नेताओं के बीच ये पहली व्यक्तिगत बैठक हुई है.

PM Modi G7 Summit: पीएम मोदी G-7 शिखर सम्मेलन को लेकर जापान के हिरोशिमा के दौरे पर हैं. इसी बीच शनिवार को हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर जेलेंस्की से कहा कि यह हमारे लिए मानवीय मूल्यों का मुद्दा है. इसके समाधान के लिए भारत और निजी रूप से हमसे जो कुछ हो सकता है वे हम अवश्य करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जापान के हिरोशिमा में G-7 समिट के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई.

G7 Summit में मोदी ने कही बड़ी बात

क्वाड बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमें 2024 में भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने में खुशी होगी, उन्होंने कहा- “क्वाड वैश्विक भलाई, लोगों के कल्याण, समृद्धि और शांति के लिए प्रयास करना जारी रखेगा”. पीएम ने कहा, हम एकमत है कि इंडो-पैसिफिक की सुरक्षा और सफलता केवल इस क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि विश्व के लिए महत्वपूर्ण है.

Also Read: कैट बोला – व्यापारियों पर दो हजार के नोट वापस लेने से नहीं पड़ेगा असर

रचनात्मक एजेंडा के साथ, साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर हम आगे बढ़ रहे हैं. साझा प्रयासों के साथ मुक्त, खुला और समावेशी इंडो-पैसिफिक के हमारे विज़न को व्यावहारिक आयाम दे रहे हैं, इस क्वाड समिट में हिस्सा लेते हुए मुझे खुशी हो रही है. क्वाड समूह इंडो-पैसिफिक में शांति, स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि इंडो-पैसिफिक व्यापार, इनोवेशन और विकास का इंजन है.

प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी समकक्ष किशिदा से द्विपक्षीय सामरिक साझेदारी पर चर्चा की

हिरोशिमा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जापान के अपने समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ समकालीन क्षेत्रीय विकास एवं हिंद प्रशांत क्षेत्र में मजबूत होते सहयोग पर चर्चा की. इस दौरान, दोनों नेताओं ने हरित हाइड्रोजन, उच्च प्रौद्योगिकी, सेमीकंडक्टर और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर विचारों का आदान-प्रदान किया. हिरोशिमा में जी7 समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन से इतर हुई इस बातचीत में मोदी और किशिदा ने द्विपक्षीय विशेष सामरिक एवं वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर सहमति जताई.

Related Articles

Back to top button