IPL 2022: कोलकाता और हैदराबाद आमने-सामने, KKR previous Match, SRH previous Match

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का 25वां मैच कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम सनराइज हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच होगा। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

  • इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का 25वां मैच
  • कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) बनाम सनराइज हैदराबाद (SRH)
  • यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा

उज्जवल प्रदेश, खेल डेस्क

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का 25वां मैच कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम सनराइज हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच होगा। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता (KKR) की टीम ने जहां आईपीएल (IPL) में अभी तक 5 खेले है जिसमें से उसे 3 में जीत हासिल हुई है जबकि 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है वहीं हम सनराइज हैदराबाद (SRH) की बात करें तो SRH ने अभी तक 4 मैच खेले जिसमें से उसे 2 में जीत तथा 2 में हार का सामना करना पड़ा है।

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का आईपीएल 2022 में सफर

कोलकाता (KKR) की शुरुआत अच्छी हुई है उसने अपने खेले गए 5 मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की है वहीं उसे 2 में हार का सामना करना पड़ा है अभी उसका नेट रनरेट +0.446 है। नाइटराइडर्स (KKR) की बात करें तो उसने अपना पहला मुकाबला (CSK vs KKR) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेला था जिसमें उसे 6 विकेट से जीत हासिल हुई थी।

IPL 2022: राजस्थान (RR) और गुजरात (GT) में होगी नंबर 1 के लिए घमासान

दूसरे मैच में कोलकाता को आरसीबी (KKR vs RCB) ने 3 विकेट से हराया था। तीसरे मैच में कोलकाता की टीम ने फिर वापसी की और पंजाब (KKR VS PBKS) के खिलाफ मैच 6 विकेट से जीत लिया और चौथे मैच में भी यही क्रम जारी रहा और 5 बार की चैंपियन मुंबई (KKR vs MI) को 5 विकेट से हराया। जबकि दिल्ली (KKR vs DC) के खिलाफ उसे 44 रन से हार का सामना करना पड़ा है।

कोलकाता नाइटराइडर्स के पिछले मैच

CSK 131/5 (20) KKR 133/4 (18.3) KKR won by 6 wkts
KKR 128 (18.5) RCB 132/7 (19.2) KKR Lost by 3 wkts
PBKS 137 (18.2) KKR 141/4 (14.3) KKR won by 6 wkts
MI 161/4 (20) KKR 162/5 (16) KKR won by 5 wkts
DC 215/5 (20) KKR 171 (19.4) KKR Lost by 44 runs

सनराइज हैदराबाद (SRH) का आईपीएल 2022 में सफर

सनराइज हैदराबाद (SRH) की शुरुआत इस सीजन में बहुत ही खराब रही है उसने अपने पहले दोनों मैच गंवा दिए थे हालांकि केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी में हैदराबाद (SRH) ने एक बार फिर वापसी की और अपने दोनों मैच जीत लिए। सनराइज को अपने पहले मैच में (SRH vs RR) राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम से 61 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था जबकि उसे दूसरे मैच में लखनऊ (SRH vs LSG) की टीम ने 12 रनों से मात दी थी। हैदराबाद ने वापसी करते हुए तीसरे मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई (SRH vs CSK) को 8 विकेट से मात देकर वापसी की थी वहीं उसने अपने चौथे मैच में (SRH vs GT) गुजरात टाइटंस (GT) को फिर 8 विकेट से मात दी।

सनराइज हैदराबाद के पिछले मैच

RR 210/6 (20) SRH 149/7 (20) SRH Lost by 61 runs
LSG 169/7 (20) SRH 157/9 (20) SRH Lost by 12 runs
CSK 154/7 (20) SRH 155/2 (17.4) SRH won by 8 wkts
GT 162/7 (20) SRH 168/2 (19.1) SRH won by 8 wkts

कोलकाता बनाम हैदराबाद के पिछले रिकॉर्ड (SRH VS KKR Record)

कोलकाता और हैदराबाद के बीच अभी तक आईपीएल में 21 मुकाबले हुए है जिसमें कोलकाता ने सर्वाधिक 14 मुकाबले जीते हैं वहीं हैदराबाद ने सिर्फ 7 मुकाबले ही जीते है। पिछले रिकॉर्ड को देखे तो कोलकाता का पलड़ा भारी दिख रहा है ।

IPL 2022 में ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में मैच (Previous Match Record)

MI vs DC MI 177/5 (20) DC 179/6 (18.2) DC won by 4 wkts Kuldeep Yadav (Best Player)
CSK vs LSG CSK 210/7 (20) LSG 211/4 (19.3) LSG won by 6 wkts Evin Lewis (Best Player)
PBKS VS CSK PBKS 180/8 (20) CSK 126 (18) PBKS won by 54 runs Livingstone (Best Player)
PBKS VS GT PBKS 189/9 (20) GT 190/4 (20) GT won by 6 wkts

 

Shubman Gill (Best Player)
DC vs KKR DC 215/5 (20) KKR 171 (19.4)

 

DC won by 44 runs Kuldeep Yadav (Best Player)

ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम की पिच का मिजाज

ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए आदर्श मानी जाती है और जैसे-जैसे पिच पर खेल आगे बढेÞगा पिच में गेंदबाजों को भी मदद मिलना शुरू हो जाएगी। स्पिन गेंदबाजों को बाद में ज्यादा मदद मिलेगी। यहां दूसरी बल्लेबाजी करना टीम के लिए अच्छा निर्णय हो सकता है।

किन-किन खिलाड़ियों में होगा कांटे का मुकाबला

उमेश यादव बनाम केन विलियमसन (Umesh yadav vs Kane Williamson)

इस मुकाबले में सभी की नजरें भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव पर रहेगी क्योंकि उन्होंने अभी तक खेले गए मुकाबले में किसी भी बल्लेबाज को आसानी से रन नहीं बनाने दिए है वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पिछले 2 मैचों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे है वह थोड़ी धीरे शुरुआत करते हैं मगर धीरे-धीरे अपनी लय में आ जाते हैं देखते है कि कौन बाजी मारता है उमेश यादव या फिर केन विलियमसन।

अभिषेक शर्मा बनाम पेट कमिंस (Abhishesk vs Cummins)

युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पिछले दो मैचों में अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है उन्होंने चेन्नई के खिलाफ जबदस्त पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई तो वहीं दूसरे मैच में मुंबई के खिलाफ तेजी से रन बटोरे थे। यही कारण है कि हैदराबाद ने अपने दो मुकाबले आसानी से जीत लिए थे। वहीं पेट कमिंस की बात करें तो आस्ट्रेलियाई गेंदबाज पेट कमिंस अपनी लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं उनके खिलाफ रन बनाना अभिषेक शर्मा के लिए आसान नहीं होगा वह अपनी रफ्तार से सबको चौंका देते हैं।

श्रेयस अय्यर बनाम टी नटराजन (Shreyas Iyer vs T natrajan)

श्रेयस अय्यर टीम के कप्तान है वहीं वह मिडिल ओवर में बल्लेबाजी करने आते हैं और टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। वह टीम को अच्छे स्कोर की ओर ले जाते हैं वहीं टी नटराजन भी इसी समय गेंदबाजी करने आते है और वेरिएशन से सभी बल्लेबाजों को परेशान करते हैं। अभी तक उन्होंने 8 विकेट भी हासिल किए हैं।

KKR Playing 11: Ajinkya Rahane, Venkatesh Iyer, Shreyas Iyer (c), Sam Billings (wk), Nitish Rana, Andre Russell, Sunil Narine, Pat Cummins, Umesh Yadav, Rasikh Salam, Varun Chakaravarthy

KKR Squad: Ajinkya Rahane, Venkatesh Iyer, Shreyas Iyer (c), Sam Billings (wk), Nitish Rana, Andre Russell, Sunil Narine, Pat Cummins, Umesh Yadav, Rasikh Salam, Varun Chakaravarthy, Tim Southee, Aaron Finch, Mohammad Nabi, Sheldon Jackson, Chamika Karunaratne, Baba Indrajith, Rinku Singh, Anukul Roy, Shivam Mavi, Pratham Singh, Abhijeet Tomar, Aman Hakim Khan, Ashok Sharma, Ramesh Kumar

SRH Playing 11: Abhishek Sharma, Kane Williamson (c), Rahul Tripathi, Nicholas Pooran (wk), Aiden Markram, Shashank Singh, Shreyas Gopal, Bhuvneshwar Kumar, Marco Jansen, Umran Malik, T Natarajan

SRH Squad: Abhishek Sharma, Kane Williamson (c), Rahul Tripathi, Nicholas Pooran (wk), Aiden Markram, Shashank Singh, Shreyas Gopal, Bhuvneshwar Kumar, Marco Jansen, Umran Malik, T Natarajan, Washington Sundar, Jagadeesha Suchith, Ravikumar Samarth, Glenn Phillips, Vishnu Vinod, Priyam Garg, Kartik Tyagi, Romario Shepherd, Fazalhaq Farooqi, Abdul Samad, Saurabh Dubey

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button