IPL 2022: LSG vs RCB Playing 11 देखें, जीत के साथ टॉप पर पहुंचने की जंग

IPL 2022 का 31वां मैच LSG vs RCB के बीच होगा। यह मैच मुंबई के Dr. DY Patil Sports Academy, Mumbai में खेला जाएगा। टॉप चार में LSG vs RCB पहुंचीं।

  • इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 31वां मैच
  • लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर
  • यह मुकाबला मुंबई डॉ. डीवाय पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेला जाएगा

उज्जवल प्रदेश, खेल डेस्क

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का 31वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) Vs रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होगा। यह मैच मुंबई के डॉ. डीवाय पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी (Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai) में खेला जाएगा। Lucknow Super Giants की टीम आईपीएल की ipl 2022 new teams हैं वहीं Royal Challengers Bangalore ने आईपीएल के सभी टूर्नामेंट में भाग लिया है। LSG की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में है वहीं इस बार RCB की कप्तानी फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plasis) के हाथों में हैं। आईपीएल कितने बजे से है : कल 7:30 PM

कोलकाता और हैदराबाद आमने-सामने, KKR previous Match, SRH previous Match

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने KL Rahul की कप्तानी में अभी तक आईपीएल 2022 में 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसे 4 में जीत मिली है जबकि 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। जबकि रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने Faf Du Plasis की कप्तानी में अभी तक Indian Premier League 2022 में 6 मैच ही खेले हैं जिसमें से उसे भी 4 में जीत मिली है जबकि 2 मैच में उसे भी हार का सामना करना पड़ा है।

लखनऊ सुपर जायंट्स | LSG का आईपीएल 2022 में सफर

LSG new ipl teams 2022 है जिसने अपना पहले ही मैच में (GT VS LSG) गुजरात के हाथों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था जबकि उसने दूसरे मैच में (CSK VS LSG) चेन्नई जैसी मजबूत टीम को 6 विकेट से पराजित कर दिया था। तीसरे मैच में लखनऊ ने (SRH VS LSG) हैदराबाद को 12 रनों से पटकनी थी वहीं उसने चौथे मैच में (DC VS LSG) दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से रौंद दिया था हालांकि लखनऊ की टीम पांचवें मैच में (RR VS LSG) राजस्थान से बहुत करीबी मुकाबले में 3 रन से हार गई थी और अपने अंतिम मुकाबले में उसने (MI VS LSG) मुंबई जैसी मजबूत टीम को 18 रनों से हराया था।

रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर | RCB का आईपीएल 2022 में सफर

रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) को पहले मुकाबले में (PBKS VS RCB) पंजाब किंग्स के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। जबकि उसने दूसरे मुकाबले में वापसी करते हुए (KKR VS RCB) कोलकाता नाइटराइडर्स को 3 विकेट से मात दी थी जबकि तीसरे मुकाबले में उसने (RRVS RCB) राजस्थान जैसी मजबूत टीम को 4 विकेट से हराया था।

चौथे मुकाबले में बैंगलोर ने (MI VS RCB) मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से पराजित किया था। पांचवें मैच में उसे (CSK VS RCB) चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। जबकि छठवें मैच में वापसी करते हुए रॉयल चैंलेजर्स की टीम ने (DC VS RCB) दिल्ली कैपिटल्स को 16 रनों से हराया था।

रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के पिछले मैच | RCB Previous Matches

RCB 205/2 (20) PBKS 208/5 (19) PBKS won by 5 wkts
KKR 128 (18.5) RCB 132/7 (19.2) RCB won by 3 wkts
RR 169/3 (20) RCB 173/6 (19.1) RCB won by 4 wkts
MI 151/6 (20) RCB 152/3 (18.3) RCB won by 7 wkts
CSK 216/4 (20) RCB 193/9 (20) CSK won by 23 runs
RCB 189/5 (20) DC 173/7 (20) RCB won by 16 runs

लखनऊ सुपर जायंट्स के पिछले मैच | LSG Previous Matches

LSG 158/6 (20) GT 161/5 (19.4) GT won by 5 wkts
CSK 210/7 (20) LSG 211/4 (19.3) LSG won by 6 wkts
LSG 169/7 (20) SRH 157/9 (20) LSG won by 12 runs
DC 149/3 (20) LSG 155/4 (19.4) LSG won by 6 wkts
RR 165/6 (20) LSG 162/8 (20) RR won by 3 runs
LSG 199/4 (20) MI 181/9 (20) LSG won by 18 runs

दिल्ली कैपिटल्स का एक और खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव, पूरी टीम फिर से क्वारंटाइन

डॉ. DY Patil Stadium के पिछले मैचों के परिणाम

मुंबई के DY Patil Stadium में हुए आईपीएल के पिछले 10 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 6 मैच अपने नाम किए हैं वहीं पहली बैंटिंग करने वाली टीम को अभी तक 4 मैचों में जीत हासिल की है।

RCB 205/2 (20) PBKS 208/5 (19) PBKS won by 5 wkts
KKR 128 (18.5) RCB 132/7 (19.2) RCB won by 3 wkts
RR 193/8 (20) MI 170/8 (20) RR won by 23 runs
LSG 169/7 (20) SRH 157/9 (20) LSG won by 12 runs
DC 149/3 (20) LSG 155/4 (19.4) LSG won by 6 wkts
CSK 154/7 (20) SRH 155/2 (17.4) SRH won by 8 wkts
GT 162/7 (20) SRH 168/2 (19.1) SRH won by 8 wkts
CSK 216/4 (20) RCB 193/9 (20) CSK won by 23 runs
GT 192/4 (20) RR 155/9 (20) GT won by 37 runs
PBKS 151 (20) SRH 152/3 (18.5) SRH won by 7 wkts

डॉ. डीवाय पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी की पिच का मिजाज | DY Patil Stadium

DY Patil Stadium स्टेडियम की पिच एक बेहतरीन पिच है| इस स्टेडियम में तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है | जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता जाता है | स्पिनर को मदद मिलती है| साथ ही मैदान पर ओस देखने को मिलती है जो मैच को काफी प्रभावित करती है|

किन-किन खिलाड़ियों में होगा कांटे का मुकाबला

केएल राहुल बनाम जोस हेजलवुड | KL Rahul vs Josh Hazelwood

केएल राहुल (KL Rahul) लखनऊ टीम के कप्तान है और अपनी बैंटिंग से सभी को प्रभावित भी किए हुए है। केएल राहुल (Rahul) ने अभी तक 6 मैंचों में 47.00 के औसत से 235 रना बना लिए है और आॅरेंज कैंप (Orange cap) की दौड़ में दूसरे स्थान पर है उन्होंने अपने पिछले मैच में शतक भी जमाया था।

जोस हेजलवुड (Josh Hazlewood) एक आॅस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज है जो अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल में अभी सिर्फ 2 मैच ही खेले हैं जिसमें उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 3 जबकि चेन्नई (CSK) के खिलाफ 1 विकेट लिया है।

फाफ डूप्लेसिस बनाम आवेश खान | Faf du Plessis VS Avesh Khan

फाफ डूप्लेसिस (Faf du Plessis) बैंगलोर (RCB) टीम के कप्तान है और अपनी बैंटिंग से किसी के भी खेमे में तहलका मचा सकते हैं उन्होंने अभी तक 6 मैचों में 154 रन बना लिए है उन्होंने 88 रनों की घातक पारी पंजाब (PBKS) के खिलाफ खेल चुके हैं। उसके बाद से उनका बल्ला ज्यादा चला नहीं है। आवेश खान (Avesh Khan) ने अभी तक 6 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए है वह पर्पल कैप (Purple Cap) की दौड़ में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है।

क्विटंन डीकॉक बनाम हर्षल पटेल | De Kock Vs Harshal Patel

De Kock एक ओपनर बल्लेबाज है उन्होंने IPL 2022 में अभी तक 212 रन बना लिए हैं वह KL Rahul के साथ ओपिनिंग करते नजर आते हैं उनका बेस्ट अभी 80 रन का है जो उन्होंने दिल्ली (DC) के खिलाफ इसी मैदान पर बनाया है।

Harshal Patel ने पिछले कुछ समय पहले ही स्लोवर बॉल से पहचान बनाई है। हर्षल पटेल (Harshal) उन चुनिंदा गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल है जो बल्लेबाजों को आखिरी के ओवरों में ज्यादा रन नहीं बटोरने देते हैं। हर्षल पटेल ने अभी तक 5 मैचों में 6 विकेट लिए हैं।

विराट कोहली बनाम जेसन होल्डर | Virat Kohli vs Jason Holder

विराट कोहली (Virat Kohli) को रन मशीन (Run Machine) के नाम से भी जाना जाता है मगर कुछ समय से उनका बल्ला थोड़ा शांत हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने मात्र 119 रन ही बनाए है। जबकि उनके नाम एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। जेसन होल्डर (Jason Holder) वेस्टइंडीज के आॅल राउंडर हैं उन्होंने अभी तक 4 मैचों में 6 विकेट हासिल किए है।

Royal Challengers Bangalore Playing 11 | ipl 2022 RCB teams list

Faf du Plessis (c), Anuj Rawat, Virat Kohli, Glenn Maxwell, Shahbaz Ahmed, Dinesh Karthik (wk), Suyash Prabhudessai, Wanindu Hasaranga, Harshal Patel, Josh Hazlewood, Mohammed Siraj

Royal Challengers Bangalore Squad: Faf du Plessis (c), Anuj Rawat, Virat Kohli, Glenn Maxwell, Shahbaz Ahmed, Dinesh Karthik (wk), Suyash Prabhudessai, Wanindu Hasaranga, Harshal Patel, Josh Hazlewood, Mohammed Siraj, Akash Deep, Siddarth Kaul, David Willey, Sherfane Rutherford, Karn Sharma, Jason Behrendorff, Chama V Milind, Rajat Patidar, Mahipal Lomror, Finn Allen, Aneeshwar Gautam

Lucknow Super Giants Playing 11 | ipl 2022 LSG teams list

KL Rahul (c), Quinton de Kock (wk), Manish Pandey, Deepak Hooda, Marcus Stoinis, Ayush Badoni, Jason Holder, Krunal Pandya, Dushmantha Chameera, Avesh Khan, Ravi Bishnoi

Lucknow Super Giants Squad: KL Rahul (c), Quinton de Kock (wk), Manish Pandey, Deepak Hooda, Marcus Stoinis, Ayush Badoni, Jason Holder, Krunal Pandya, Dushmantha Chameera, Avesh Khan, Ravi Bishnoi , Shahbaz Nadeem, Manan Vohra, Kyle Mayers, Evin Lewis, Ankit Rajpoot, Andrew Tye, Mohsin Khan, Karan Sharma, Mayank Yadav, Krishnappa Gowtham

दिल्ली कैपिटल्स का एक और खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव, पूरी टीम फिर से क्वारंटाइन

अंक तालिका की स्थिति

टीम मैच खेले जीत हार अंक  रन रेट
गुजरात टाइटंस | GT 5 4 1 8 0.450
लखनऊ सुपर जाएंट्स | LSJ 6 4 2 8 0.296
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर | RCB 6 4 2 8 0.142
राजस्थान रॉयल्स | RR 5 3 2 6 0.389
पंजाब किंग्स | PBKS 5 3 2 6 0.239
कोलकाता नाइट राइडर्स | KKR 6 3 3 6 0.223
सनराइजर्स हैदराबाद | SRH 5 3 2 6 -0.196
दिल्ली कैपिटल्स | DC 5 2 3 4 0.219
चेन्नई सुपर किंग्स | CSK 5 1 4 2 -0.745
मुंबई इंडियंस | MI 6 0 6 0 -1.048

आईपीएल 2022 के अपकमिंग मैच (Upcoming Matches)

20 April 7:30 DC VS PBKS (DC बनाम PBKS) MCA Stadium Pune
21 April 7:30 MI VS CSK (CSK बनाम MI) DY Patil Stadium
22 April 7:30 DC VS RR (RR बनाम DC) MCA Stadium Pune
23 April 3:30 KKR VS GT (GT बनाम KKR) DY Patil Stadium
23 April 7:30 RCB VS SRH (SRH बनाम RCB) Brabourne – CCI
24 April 7:30 LSG VS MI (MI बनाम LSG) Wankhede Stadium
25 April 7:30 PBKS VS CSK (CSK बनाम PBKS) Wankhede Stadium
26 April 7:30 RCB VS RR (RR बनाम RCB) MCA Stadium Pune
27 April 7:30 GT VS SRH ( SRH बनाम GT) Wankhede Stadium
28 April 7:30 DC VS KKR (KKR बनाम DC) Wankhede Stadium
29 April 7:30 PBKS VS LSG (LSG बनाम PBKS) MCA Stadium Pune
30 April 3:30 GT VS RCB (RCB बनाम GT) Brabourne – CCI
30 April 7:30 RR VS MI (MI बनाम RR) DY Patil Stadium
01 May 3:30 DC VS LSG (LSG बनाम DC) Wankhede Stadium
01 May 7:30 SRH VS CSK ( CSK बनाम SRH) MCA Stadium Pune
02 May 7:30 KKR VS RR (RR बनाम KKR) Wankhede Stadium
03 May 7:30 GT VS PBKS (PBKS बनाम GT) DY Patil Stadium
04 May 7:30 RCB VS CSK (CSK बनाम RCB) MCA Stadium Pune
05 May 7:30 DC VS SRH (SRH बनाम DC) Brabourne – CCI
06 May 7:30 GT VS MI (MI बनाम GT) Brabourne – CCI
07 May 3:30 PBKS VS RR (RR बनाम PBKS) Wankhede Stadium
07 May 7:30 LSG VS KKR ( KKR बनाम LSG) MCA Stadium Pune
08 May 3:30 SRH VS RCB (RCB बनाम SRH) Wankhede Stadium
08 May 7:30 CSK VS DC (DC बनाम CSK) DY Patil Stadium
09 May 7:30 MI VS KKR (KKR बनाम MI) DY Patil Stadium
10 May 7:30 LSG VS GT (GT बनाम LSG) MCA Stadium Pune
11 May 7:30 RR VS DC (DC बनाम RR) DY Patil Stadium
12 May 7:30 CSK VS MI (MI बनाम CSK) Wankhede Stadium
13 May 7:30 RCB VS PBKS (PBKS बनाम RCB) Brabourne – CCI
14 May 7:30 KKR VS SRH (SRH बनाम KKR) MCA Stadium Pune
15 May 3:30 CSK VS GT (GT बनाम CSK) Wankhede Stadium
15 May 7:30 LSG VS RR (RR बनाम LSG) Brabourne – CCI
16 May 7:30 PBKS VS DC (DC बनाम PBKS) DY Patil Stadium
17 May 7:30 MI VS SRH (MI बनाम SRH) Wankhede Stadium
18 May 7:30 KKR VS LSG (KKR बनाम LSG) DY Patil Stadium
19 May 7:30 RCB VS GT (GT बनाम RCB) Wankhede Stadium
20 May 7:30 RR VS CSK (RR बनाम CSK) Brabourne – CCI
21 May 7:30 MI VS DC (DC बनाम MI) Wankhede Stadium
22 May 7:30 SRH VS PBKS (PBKS बनाम SRH) Wankhede Stadium

 

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button