IPL 2025: बेंगलुरु के रजत के मास्टर स्ट्रोक ने CSK के जबड़े से छीनी जीत

IPL 2025: 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हरा दिया है। आरसीबी ने रोमारियो शेफर्ड के धुआंधार अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 214 रन बनाए थे।

IPL 2025: उज्जवल प्रदेश, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Bengaluru) ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हरा दिया है। रजत पाटीदार के मास्टर स्ट्रोक के बल पर बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के जबड़े (Jaws) से यह जीत (Victory) छीन (Snatched) ली। इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है।

बेंगलुरु में चेन्नई (RCB vs CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी ने रोमारियो शेफर्ड के धुआंधार अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 214 रन बनाए थे। लेकिन येलो आर्मी ने आयुष म्हात्रे और रवींद्र जडेजा की विस्फोटक पारियों के बावजूद 20 ओवर में सिर्फ 211 रन की बना पाई।

आयुष म्हात्रे- जडेजा की पारी गई बेकार

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs CSK) के द्वारा दिए गए 214 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को आयुष म्हात्रे और शेख रशीद की युवा सलामी जोड़ी ने 27 गेंदों पर 51 रन की धमाकेदार शुरुआत दी। शेख रशीद 11 गेंदों पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए तो सैम कुरेन भी 5 गेंदों पर 5 रन बनाकर चलते बने। एक समय संकट में दिखाई दे रही येलो आर्मी को आयुष म्हात्रे और पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा ने मिलकर संभला।

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 64 गेंदों पर 114 रन की साझेदारी की और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) को मैच में एक बार फिर वापसी करवाई। 17 साल के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 48 गेंदों पर 94 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय शतकीय पारी खेली तो रवींद्र जडेजा ने 45 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स जीत से मात्र 2 रन पीछे रह गई। यह चेन्नई की इस सीजन की लगातार चौथी हार है जिसके बाद वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर बनी हुई है।

सुयश शर्मा के ओवर में पलटा मैच

एक समय ड्राइविंग सीट पर दिखाई दे रही चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs CSK) ने 18वें ओवर में बैक फुट पर धकेल दिया। दरअसल, कप्तान रजत पाटीदार ने कठिन फैसला लेते हुए 18वां ओवर डालने के लिए सुयश शर्मा को बुलाया जो कि अपने 3 ओवर में पहले ही 37 रन लुटा चुके थे। मगर धोनी और जडेजा के सामने 18वां ओवर डालने आए सुयश ने सिर्फ 6 रन दिए, जिसके दम पर आरसीबी (RCB vs CSK) ने न सिर्फ मुकाबले में वापसी की बल्कि 2 रन से रोमांचक जीत भी अपने नाम कर ली। पारी के 20वें ओवर में 15 रन का बचाव करने आए यश दयाल ने भी कमाल का ओवर फेंका और अंत में टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे।

रोमारियो शेफर्ड की आंधी में उड़ी चेन्नई

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs CSK) को विराट कोहली और जैकब बेथेल ने तूफानी शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। कोहली-जैकब ने पहले विकेट के लिए 59 गेंदों पर 97 रन की शानदार साझेदारी की थी। हालांकि, जैकब बेथेल 33 गेंदों पर 55 रन बनाकर पथिराना की गेंद पर आउट हो गए। जैकब के बाद कोहली भी 33 गेंदों पर 62 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल और कप्तान रजत (Rajat’s) पाटीदार ने बड़ी पारी (Master Stroke) की उम्मीद थी, लेकिन वह कोई बड़ा कमाल किए बिना चलते बने।

पडिक्कल ने जहां 15 गेंदों पर 17 रन बनाए तो कप्तान पाटीदार ने 15 गेंदों पर 11 रन की पारी खेली। एक समय आरसीबी का स्कोर 18 ओवर में 159 रन था, जिसके बाद यहां से रोमारियो शेफर्ड ने न सिर्फ मोर्चा संभाला बल्कि बेंगलुरु के फैंस को एक ताबड़तोड़ पारी देखने का मौका दिया। शेफर्ड ने पहले खलील अहमद के 19वें ओवर से 33 रन बटोरे तो पारी के 20वें ओवर में आरसीबी (RCB vs CSK) के बल्लेबाजों ने 21 रन जड़ दिए थे। शेफर्ड ने इस मैच में सिर्फ 14 गेंदों पर नाबाद 53 रन की पारी खेली थी, जिसके दम पर आरसीबी पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 213 रन तक पहुंचने में सफल रही।

खलील अहमद का किया बुरा हाल

चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के मुख्य तेज गेंदबाज खलील अहमद के लिए यह मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं था। खलील ने अपने शुरुआती दो ओवर में 32 रन खर्च कर दिए थे, जिसके कप्तान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनसे आगे गेंदबाजी नहीं करवाई। मगर धोनी ने पारी का 19वां ओवर डालने के लिए एक बार फिर खलील अहमद पर भरोसा जताया, लेकिन रोमारियो शेफर्ड ने इस ओवर में कुल 33 रन ठोक दिए।

खलील ने अपने 3 ओवर में 21.66 की महंगी इकॉनमी से 65 रन खर्च किए थे। जबकि अंशुल कंबोज ने 3 ओवर में 25 रन दिए थे। वहीं, नूर अहमद ने 4 ओवर में 26 रन देकर एक सफलता हासिल की थी तो सैम कुरेन ने 3 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट अपने खाते में डाला। चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के लिए मथिशा पथिराना ने 4 ओवर में 36 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए थे।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button