IPL 2025: क्या कोहली के IPL ट्रॉफी का सूखा इस सीजन खत्म होगा..?
अपने करियर में विराट कोहली ने आपार सफलता हासिल की है। लेकिन विराट कोहली आरसीबी को ट्रॉफी जिताने के लिए पीछले 17 सालों से पसीना बहा रहे हैं, मगर अभी तक उनके हाथ सफलता नहीं लगी है।

IPL 2025: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. विराट कोहली ने अपने करियर में आपार सफलता हासिल की है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप, 2 चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्ड कप और ना जाने आईसीसी के कितने अवॉर्ड जीते हैं, मगर अभी भी IPL ट्रॉफी जीतने की कसक है। विराट कोहली आरसीबी को ट्रॉफी जिताने के लिए पीछले 17 सालों से पसीना बहा रहे हैं, मगर अभी तक उनके हाथ सफलता नहीं लगी है। मगर इस सीजन वह और उनकी टीम जिस तरह खेल रही है उसे देखकर लगता है कि आरसीबी का ट्रॉफी का सूखा इस सीजन खत्म हो जाएगा। ऐसा ही मानना टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट सुरेश रैना का भी है। उन्होंने कहा है कि अगर विराट कोहली ‘विराट’ पारी खेलते हैं तो आरसीबी इस साल ट्रॉफी उठा सकती है।
स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात करते हुए सुरेश रैना ने कहा, “बिल्कुल, उन्होंने अभी-अभी टेस्ट से संन्यास लिया है और अगर वह आरसीबी को ट्रॉफी जिताते हैं तो उन्हें अलग ही खुशी मिलेगी। वह आरसीबी की अपराजेय ताकत हैं। उनके पास जीवन में सब कुछ है, बस आरसीबी की ट्रॉफी नहीं आई है। वह निश्चित रूप से इसके लिए कड़ी मेहनत करेंगे। मुझे लगता है कि अगर विराट कोहली ‘विराट’ पारी खेलते हैं तो आरसीबी इस साल ट्रॉफी उठा सकती है।”
𝗡𝗼. 𝟭𝟴 𝗰𝗵𝗮𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗦𝗲𝗮𝘀𝗼𝗻 𝟭𝟴. Will it finally be #RCB’s reason to celebrate? 🔥
As 𝙆𝙞𝙣𝙜 𝙆𝙤𝙝𝙡𝙞 returns after his Test retirement, @ImRaina breaks down the pressure and promise around Bengaluru. 👊
Will they finish at the top of the table today? 🤔 👇… pic.twitter.com/e1psUGcjaZ
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 17, 2025
रैना ने कहा, “बाकी 10 खिलाड़ियों को उनका साथ देना होगा और उनके साथ बने रहना होगा। वह स्थिति को पढ़ना जानते हैं। हमने उनके क्रिकेटिंग शॉट्स के साथ-साथ विकेटों के बीच दौड़ते हुए भी देखा है। अब एक अलग ऊर्जा देखने को मिलेगी। उन्हें पहले ही ब्रेक मिल चुका है। उनका एक अलग रूप देखने को मिलेगा। उन्होंने पहले भी ऐसा किया है, तो अब क्यों नहीं? अब वह ऐसा करने के लिए और भी अधिक उत्सुक होंगे।”
आज बेंगलुरु को मिल सकता है प्लेऑफ का टिकट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना आज कोलकाता नाइट राइडर्स से है। आरसीबी 11 में से 8 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। अगर आज बेंगलुरु कोलकाता को चित करने में कामयाब रहती है तो वह प्लेऑफ का टिकट हासिल करने वाली पहली टीम बन जाएगी। इसके बाद उनकी नजरें बचे दो मुकाबलों में टॉप-2 में जगह पक्की करने पर होगी। कोहली भी इस सीजन पूरे रंग में नजर आ रहे हैं। वह 11 मैचों में 505 रनों के ऑरेंज कैप की रेस में चौथे पायदान पर हैं।