IPL 2025: लखनऊ को 6 विकेट से हराकर TOP-2 में पहुंची विराट की RCB

IPL 2025: आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 6 विकेट से हराकर टॉप-2 में जगह बना ली है. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था.

IPL 2025: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ (LUCKNOW) सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 6 विकेट (6 Wickets) से हरा (Defeating) दिया है। इसके साथ विराट (Virat’s) कोहली की टीम (Team) ने जीत कर (Won By) अंक तालिका में टॉप-2 (TOP-2) में (On) जगह बना ली है.

इस मुकाबले में टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. टिम डेविड और जोश हेजलवुड इस मुकाबले में नहीं खेल रहे थे. लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी थी. लखनऊ ने पंत की नाबाद 118 रनों की तूफानी पारी के दम पर आरसीबी के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा थे. इसके जवाब में उतरी आरसीबी ने जितेश शर्मा की तूफानी 85 रनों की नाबाद पारी के दम पर ये टोटल 19वें ओवर में ही चेज कर लिया.

ऐसी रही आरसीबी की पारी

228 रनों के जवाब में उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद शानदार रही. फिल साल्ट और विराट कोहली ने आक्रामक अंदाज में पारी का आगाज किया. लेकिन छठे ओवर में आरसीबी को पहला झटका लगा जब साल्ट 30 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन कोहली एक छोर पर टिके रहे. कोहली ने 27 गेंद में फिफ्टी लगाई. लेकिन 8वें ओवर में आरसीबी को दो झटके लगे, जब रजत पाटीदार और लिविंग्सटन एक ही ओवर में आउट हो गए.

लेकिन 12वें ओवर में विराट कोहली 54 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली ने 30 गेंद में 54 रन बनाए. लेकिन इसके बाद मयंक और जितेश शर्मा में शानदार साझेदारी हुई. दोनों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की. एक समय आरसीबी को 30 गेंद में सिर्फ 51 रनों की दरकार थी.

जितेश शर्मा ने 22 गेंद में तूफानी फिफ्टी जड़ी. इसके बाद जितेश ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की. जितेश ने महज 33 गेंदों में 85 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं, मयंक अग्रवाल ने 23 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी खेली. इसकी बदौलत आरसीबी ने ये मैच जीत लिया.

ऐसी रही लखनऊ की बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तीसरे ही ओवर में मैथ्यू ब्रिट्जके का विकेट गिर गया. उनके बल्ले से केवल 14 रन आए. लेकिन इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आए और वो इस मैच में अलग ही लय में दिखे. पूरे सीजन पंत के बल्ले से रन  नहीं निकले थे.

लेकिन इस मैच में पंत अलग ही लय में दिखे. उन्होंने हर गेंदबाज के खिलाफ रन बनाए. 7 ओवर में लखनऊ का स्कोर 68-1 था. 10वें ओवर में ऋषभ पंत ने 29 गेंद में फिफ्टी जड़कर लखनऊ का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया. इस दौरान तक लखनऊ ने 3 छक्के लगाए थे. वहीं, 14वें ओवर में मिचेल मार्श ने 31 गेंद में फिफ्टी जड़ी. यह इस सीजन उनकी छठी फिफ्टी रही. लेकिन लखनऊ को दूसरा झटका तब लगा जब 16वें ओवर में मिचेल मार्श 67 रन बनाकर 177 के स्कोर पर आउट हुए.

भुवनेश्वर कुमार ने उनका विकेट झटका. ऋषभ पंत ने 18वें ओवर में 54 गेंदों में शतक जड़ दिया. उनकी इस पारी के दम पर लखनऊ का स्कोर 200 के पार पहुंच गया. पंत ने 100 रनों की पारी में 6 छक्के जड़े. पंत ने 61 गेंद में 118 रनों की पारी खेली और 8 छक्के और 11 चौके लगाए. इसके दम पर लखनऊ ने आरसीबी के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा है.

अब जानिए अंक तालिका का हाल

अंकतालिका में अब टॉप पर 19 अंकों के साथ पंजाब किंग्स की टीम है. वहीं, आरसीबी भी 19 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है. पंजाब का रन रेट अच्छा है. इसलिए वो पहले स्थान पर है. वहीं, गुजरात 18 अंकों के साथ तीसरे और मुंबई 16 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है. बता दें कि आईपीएल में टॉप-2 में जगह बनाने वाली टीम को फाइनल खेलने के लिए दो मौके मिलते हैं.

जानें प्लेऑफ में किसका मुकाबला किससे होगा

29 मई को आईपीएल का पहला क्वालिफायर खेला जाएगा. इस दिन टेबल की दो टॉप की टीमें यानी पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच टक्कर होगी. ये मैच चंडीगढ़ में होगा. जो टीम जीतेगी वह फाइनल में पहुंच जाएगी लेकिन हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा.

वहीं, 30 तारीख को तीसरे और चौथे पायदान की टीम में भिड़ंत होगी. जो हारेगी उसका सफर खत्म हो जाएगा. लेकिन जीतने वाली मैच क्वालिफायर-1 की हारने वाली टीम से एक और मैच खेलेगी. ये मैच 1 जून को अहमदाबाद खेला जाएगा.वहीं, क्वालिफायर-2 की विजेता टीम 3 जून को फाइनल खेलेगी.

RCB की लखनऊ पर एक जीत से कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त

इस जीत के साथ RCB प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही और अब गुरुवार को लीग टॉपर पंजाब किंग्स से भिड़ेगी.  खास बात यह है कि RCB ने अब तक अपने सभी 7 बाहर (अवे) के मुकाबले जीतकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.   लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋषभ पंत के नाबाद 118 रन (61 गेंद) और मिचेलल मार्श के तेजतर्रार 67 रन (37 गेंद) की बदौलत 3 विकेट पर 227 रन बनाए. पंत ने महज 54 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.

जवाब में RCB ने विस्फोटक शुरुआत की. विराट कोहली ने सिर्फ 30 गेंदों में 54 रन ठोके, जबकि मिड‍िल ऑर्डर में कप्तान जितेश शर्मा (85 रन, 33 गेंद) और मयंक अग्रवाल (41 रन, 23 गेंद) ने पांचवें विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी कर टीम को आठ गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी.

अब RCB का सामना क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स से होगा, जबकि एलिमिनेटर में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी. वैसे इससे पहले भी RCB ने 2009, 2011 और 2016 में फाइनल तक का सफर तय किया था.

2016 में तो कप्तान विराट कोहली के ऐतिहासिक फॉर्म ने टीम को फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन खिताब हाथ नहीं लगा. तीनों मौकों पर टीम ने खिताब जीतने का सपना अधूरा छोड़ दिया. बहरहाल इस एक जीत से RCB की टीम ने टूर्नामेंट में रिकॉर्डों की झड़ी सी लगा दी.

आइए उन पर एक नजर डाल लेते हैं …

1: तीसरी बार टॉप-2 में फिनिश: RCB लीग स्टेज में तीसरी बार टॉप-2 में रही है, इससे पहले 2011 और 2016 में ऐसा हुआ था, तब टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन खिताब नहीं जीत पाई.

2: विकेटकीपरों का जलवा: इस मैच में दोनों टीमों के विकेटकीपर (ऋषभ पंत और जितेश शर्मा) ने मिलाकर 200 से ज्यादा रन बनाए. आईपीएल में ऐसा केवल दूसरी बार हुआ है,  इससे पहले 2021 में केएल राहुल और संजू सैमसन ने ऐसा किया था.

3: नंबर 6 या नीचे से बेस्ट इनिंग्स: जितेश शर्मा ने नंबर 6 पर खेलते हुए 33 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाए]  ये सफल रनचेज में इस पोजीशन से अब तक की सबसे बड़ी पारी है.

4: RCB की 5वीं विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी: जितेश और मयंक अग्रवाल (107* रन की साझेदारी) ने रनचेज में RCB के लिए 5वें विकेट या उससे नीचे की सबसे बड़ी साझेदारी की. इससे पहले 2016 में AB डिविलियर्स और इकबाल अब्दुल्ला ने 91* रन जोड़े थे.

5: RCB के लिए मिडिल ऑर्डर का सीजन: इस सीजन में RCB के लिए नंबर 5 या उससे नीचे से 5 बार 50+ रन की पारियां आईं] जो टीम के किसी भी सीजन  में सबसे ज्यादा हैं. खास बात यह कि ये पांचों पारियां अलग-अलग खिलाड़ियों ने खेलीं.

6: सभी अवे मैच जीते: RCB ने लीग स्टेज में अपने सभी 7 अवे मैच जीत लिए,  यह आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है.

7: सबसे बड़ी सफल रनचेज में शामिल: 228 रन का लक्ष्य हासिल कर RCB ने आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी रनचेज पूरी की.

RCB के 200+ रन के सफल चेज

  • 228 vs LSG (2025)
  • 215 vs साउथ ऑस्ट्रेल‍िया (CLT20, 2011)
  • 204 vs पंजाब (2010)
  • 204 vs न्यू साउथ वेल्स  (CLT20, 2011)
  • 201 vs गुजरात टाइटन्स (2024)

8: सबसे महंगी गेंदबाजी में शामिल: LSG के गेंदबाज विल ओरार्के ने 4 ओवर में 74 रन दिए, ये किसी रन चेज में अब तक की सबसे महंगी गेंदबाजी रही.

LSG का डिफेंस कमजोर हुआ: 2022-23 में LSG ने जब-जब पहले बल्लेबाजी की, तो 15 में से 12 मैच जीते थे. लेकिन 2024-25 में वो पहले बल्लेबाजी करके सिर्फ 8 मैच ही जीत पाए और 10 में हार मिली.

ऐसा रहा ये मैच

इस मुकाबले में टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. टिम डेविड और जोश हेजलवुड इस मुकाबले में नहीं खेल रहे थे. लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी थी. लखनऊ ने पंत की नाबाद 118 रनों की तूफानी पारी के दम पर आरसीबी के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा थे. इसके जवाब में उतरी आरसीबी ने जितेश शर्मा की तूफानी 85 रनों की नाबाद पारी के दम पर ये टोटल 19वें ओवर में ही चेज कर लिया.

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button