IPL season 18th: रजत ने स्वर्णिम पारी खेलकर RCB को बनाया CHAMPION
IPL season 18th: आरसीबी ने 17 साल बाद आईपीएल 2025 का खिताब जीत लिया है. फाइनल मैच में रजत पाटीदार की स्वर्णिम पारी की बदौलत पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर चैंपियन बन गया है.

IPL season 18th: अहमदाबाद उज्जवल प्रदेश. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का खिताब आरसीबी (RCB) ने 17 साल बाद जीत लिया है. फाइनल मैच में रजत (Rajat) पाटीदार की स्वर्णिम (Golden) पारी (Innings) की बदौलत आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर चैंपियन (CHAMPION) बन गया (Become) है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.
इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. दोनों ही टीमें बिना किसी बदलाव के इस महामुकाबले में उतरी थीं. आरसीबी की टीम पहले बैटिंग के लिए उतरी थी. आरसीबी ने 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे. कोहली के बल्ले से 43 रन आए. वहीं जेमिसन और अर्शदीप ने 3-3 विकेट झटके थे. इसके जवाब में उतरी पंजाब किंग्स 184 रन ही बना सकी और आरसीबी ने ये खिताब जीत लिया.
IPL चैम्पियन RCB पर हुई पैसों की बारिश
आईपीएल 2025 में फाइनल के बाद अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन हुआ, जिसमें चैम्पियन और रनर-अप टीम पर पैसों की बारिश हुई. इसके अलावा टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड्स दिए गए. विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 20 करोड़ रुपये मिले, जबकि रनर-अप रही पंजाब किंग्स को 12.50 करोड़ रुपये मिले.
आईपीएल 2025 में टॉप-4 टीमों की प्राइज मनी
• विजेता टीम (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 20 करोड़ रुपये
• उप-विजेता (पंजाब किंग्स)- 12.5 करोड़ रुपये
• तीसरे नंबर वाली टीम (मुंबई इंडियंस)- 7 करोड़ रुपये
• चौथे नंबर वाली टीम (गुजरात टाइटन्स)- 6.5 करोड़ रुपये
इन्हें भी मिले अवॉर्ड्स
• सीजन में सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप)- साई सुदर्शन (759 रन), 10 लाख रुपये
• सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)- प्रसिद्ध कृष्णा (25 विकेट), 10 लाख रुपये
• इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- साई सुदर्शन, 10 लाख रुपये
• मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- सूर्यकुमार यादव, 15 लाख रुपये
• सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- वैभव सूर्यवंशी, Tata Curv ईवी कार
• सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स- निकोलस पूरन, 10 लाख रुपये
• सीजन में सबसे ज्यादा डॉट बॉल- मोहम्मद सिराज, 10 लाख रुपये
• सीजन का सबसे बेहतरीन कैच- कामिंदु मेंडिस, 10 लाख रुपये
• सीजन में सबसे ज्यादा चौके- साई सुदर्शन, 10 लाख रुपये
• फेयर प्ले अवार्ड: चेन्नई सुपर किंग्स
• पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड: DDCA (दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एंड क्रिकेट एसोसिएशन), 50 लाख रुपये
फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए मिले अवॉर्ड
• प्लेयर ऑफ द मैच: क्रुणाल पंड्या
• सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच: जितेश शर्मा
• फैंटेसी प्लेयर ऑफ द मैच: शशांक सिंह
• सुपर सिक्सेस ऑफ द मैच: शशांक सिंह
• ऑन द गो-4s ऑफ द मैच: क्रुणाल पंड्या
• ग्रीन डॉट बॉल ऑफ द मैच: क्रुणाल पंड्या
IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन
• साई सुदर्शन (गुजरात टाइटन्स)- 759 रन
• सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस)- 719 रन
• विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 657 रन
• शुभमन गिल (गुजरात टाइटन्स)- 650 रन
• मिचेल मार्श (गुजरात टाइटन्स)- 627 रन
IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट
• प्रसिद्ध कृष्णा (गुजरात टाइटन्स)- 25 विकेट
• नूर अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स)- 24 विकेट
• जोश हेजलवुड (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 22 विकेट
• ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस)- 22 विकेट
• अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स)- 21 विकेट
वैभव सूर्यवंशी को इनाम में मिली Tata Curv कार
14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. वैभव ने इस दौरान गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. इसी के साथ वैभव आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे.
वैभव स्ट्राइक-रेट के मामले में रहे अव्वल
वैभव सूर्यवंशी ने अपने डेब्यू IPL सीजन में में कुल 7 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 252 रन बनाए. इस दौरान वैभव का बल्लेबाजी एवरेज 36.00 दर्ज किया गया. वहीं वैभव का स्ट्राइक रेट 206.55 रहा, जो उन खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा था जिन्होंने कम से कम 7 मैचों में भाग लिया और मिनिमम 100 गेंदें खेलीं. वैभव ने आईपीएल 2025 में 122 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 24 छक्के और 18 चौके जड़े.
अब वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 में तूफानी बैटिंग के चलते ‘सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन’ अवॉर्ड मिला. इनाम के तौर पर वैभव सूर्यवंशी को Tata Curv ईवी कार प्रदान की गई. ‘सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन’ अवॉर्ड के लिए वही खिलाड़ी रेस में थे, जिन्होंने कम से 7 मैच खेले और मिनिमम 100 गेंदों का सामना किया. वैभव स्ट्राइक रेट के मामले में निकोलस पूरन (196.25), अभिषेक शर्मा (193.39), आयुष म्हात्रे (188.97), सूर्यकुमार यादव (167.91) जैसे प्लेयर्स से आगे रहे. आईपीएल में ‘सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन’ अवॉर्ड साल 2018 से दिया जा रहा है. सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन’ अवॉर्ड जीतने वाले प्लेयर को प्राइज मनी के तौर पर 10 लाख रुपये मिलते हैं.
IPL में ‘सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन’ अवॉर्ड के विजेता
2018: सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स), 189.89
2019: आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स), 204.81
2020: कीरोन पोलार्ड (मुंबई इंडियंस), 191.42
2021: शिमरॉन हेटमायर (दिल्ली कैपिटल्स), 168.05
2022: दिनेश कार्तिक (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), 183.33
2023: ग्लेन मैक्सवेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), 183.48
2024: जेक फ्रेजर-मैकगर्क (दिल्ली कैपिटल्स), 234.04
2025: वैभव सूर्यवंशी (राजस्थान रॉयल्स), 206.55
वैभव सूर्यवंशी ने अपना आईपीएल डेब्यू 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया था. उन्होंने उस मैच में अपनी पहली ही गेंद पर छक्का मारा और 20 गेंदों में 34 रन बनाए. फिर 28 अप्रैल 2025 को वैभव ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 38 गेंदों में 101 रन बना दिए. इस दौरान उन्होंने 35 गेंदों में शतक पूरा किया, जो IPL इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक रहा. इसी के साथ वैभव IPL में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र (14 साल 32 दिन) के खिलाड़ी भी बन गए थे.
वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स के बीच जंग देखने को मिली थी. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये तय था, मगर उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं.