IPS Meet : फन, मस्ती और धमाल करने उतरेंगे IPS

IPS Meet 2023 : कामकाज के तनाव से दूर होकर डीजी,एडीजी, आईजी, डीआईजी और पुलिस अधीक्षक रेंक के अफसर शनिवार और रविवार को जमकर धमाल मचाने वाले हैं।

IPS Meet 2023 : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. कामकाज के तनाव से दूर होकर डीजी,एडीजी, आईजी, डीआईजी और पुलिस अधीक्षक रेंक के अफसर शनिवार और रविवार को जमकर धमाल मचाने वाले हैं। फन,मस्ती और धमाल का यह प्रोग्राम भोपाल में आयोजित होगा। मौका होगा आईपीएस मीट का।

जिसमें विभिन्न आयोजन होंगे। इन आयोजन में आईपीएस अफसर और उनके परिजन शामिल होंगे। मीट की शुरूआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा करेंगे। इसके बाद आईपीएस अफसर 5 जी के उपयोग को जानेंगे। इसके लिए दिल्ली से प्रोफेसर को लेक्चर देने के लिए बुलाया गया है। इसके बाद शनिवार शाम पुलिस आॅफिसर्स मेस में धमाल और मस्ती दिखाई देगी। यहां पर ग्रुप प्रोग्राम होंगे।

जिसमें अफसरों के साथ ही उनके परिजन भी हिस्सा लेंगे। रविवार को केरवा डेम के बादियों में पिकनिक का आनंद लिया जाएगा। पिकनिक में भी फन का अनलिमिटेड डोज होगा। जिसमें कई गेम्स होंगे जिसमें अफसर और उनके परिजन हिस्सेदारी करेंगे। रविवार की शाम छोटे तालाब के किनारे आईपीएस अफसर अपनी सुमधुर आवाज का जादू बिखेरेंगे, तो कुछ डांस में अपना जलवा बिखेरेंगे।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button