iQOO Z10 Lite 5G भारत में लांच, MediaTek चिपसेट और डुअल कैमरा के साथ दमदार फीचर

iQOO Z10 Lite 5G: iQOO ने भारत में बजट-फ्रेंडली Z10 Lite 5G स्मार्टफोन 9,999 रुपये में लॉन्च किया है। इसमें 6,000mAh की बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट और डुअल-कैमरा सेटअप है। भारतीय बाजार में 25 जून से Amazon और iQOO के ई-स्टोर पर ऑफिशियल बिक्री शुरू होगी।

iQOO Z10 Lite 5G: उज्जवल प्रदेश डेस्क. iQOO ने अपना नया 5G बजट स्मार्टफोन iQOO Z10 Lite 5G भारत में पेश किया है। Vivo के सब-ब्रांड iQOO के तहत पेश किया गया है। इस फोन मे प्रीमियम डिजाइन के साथ बड़ी बैटरी और AI कैमरा फीचर्स से लेस एंट्री-लेवल सेगमेंट में लांच किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत ₹9,999 है। ये कम बजट में सबसे शक्तिशाली 5G फोन है।

कीमत और वेरिएंट

  • iQOO Z10 Lite 5G तीन मेमोरी अवेलेबल
  • 4GB RAM + 128GB स्टोरेज – ₹9,999
  • 6GB RAM + 128GB स्टोरेज
  • 8GB RAM + 256GB स्टोरेज – ₹12,999

फोन की बिक्री 25 जून से Amazon और iQOO की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी। लांच ऑफर के तहत यूज़र्स को ₹500 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

iQOO Z10 Lite 5G फोन की बैटरी और चार्जिंग कपैसिटी

iQOO Z10 Lite 5G की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6,000mAh बैटरी है, जो भारत में ₹10,000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स में पहली बार देखने को मिल रही है। यह बैटरी 70 घंटे तक म्यूज़िक प्लेबैक और 37 घंटे तक वॉइस कॉलिंग का बैकअप दे सकती है। इसे 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और USB Type-C पोर्ट के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 1,600 चार्ज साइकल्स के बाद भी 80% क्षमता बनाए रखती है।

कैमरा और AI फीचर्स

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें:

  • 50MP Sony प्राइमरी सेंसर
  • 2MP बोकेह लेंस शामिल है।

सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा सॉफ्टवेयर में AI इरेज, AI फोटो एन्हांस और डॉक्यूमेंट मोड जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं, जो यूजर्स की फोटो क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं।

डिस्प्ले और डिज़ाइन

iQOO Z10 Lite 5G में 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। यह दो आकर्षक रंगों – Cyber Green और Titanium Blue – में उपलब्ध है। फोन में Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 दिया गया है, और कंपनी 2 साल के मेजर सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा कर रही है।

iQOO Z10 Lite 5G ड्यूरेबिलिटी और सेफ्टी

  • फोन को मजबूत और टिकाऊ बनाने के लिए इसे:
  • IP64 रेटिंग (डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस),
  • SGS 5-स्टार एंटी-फॉल सर्टिफिकेशन और
  • MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड स्टैंडर्ड से लेस

कनेक्टिविटी फीचर्स

iQOO Z10 Lite 5G में निम्नलिखित कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं:

  • 5G सपोर्ट
  • Bluetooth 5.4
  • Wi-Fi 5
  • GPS, GLONASS, GALILEO, BeiDou, GNSS और QZSS जेसे मल्टी-सैटेलाइट नेविगेशन सपोर्ट मौजूद

Related Articles

Back to top button