Iran Attack US Airbase: अमेरिकी एयरबेस पर ईरानी हमले के बाद मॉल में मची अफरा-तफरी, वीडियो वायरल

Iran Attack US Airbase: कतर में पहली बार किसी हवाई हमले का ऐसा भयानक अनुभव हुआ। ईरान ने बीती रात कतर में स्थित अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा अल-उदईद एयरबेस को निशाना बनाया। ईरान ने इस हमले को प्रतिक्रिया के तौर पर देखा है। इससे पहले अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी की थी, जिसके जवाब में यह हमला हुआ।

Iran Attack US Airbase: उज्जवल प्रदेश डेस्क. बीते रात कतर में एक भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई जब ईरान ने दोहा के नज़दीक स्थित अल-उदईद एयरबेस पर मिसाइल हमला किया। यह एयरबेस अमेरिका का मध्य-पूर्व में सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है, जहां करीब 10,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। इस हमले को ईरान की जवाबी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है, जो अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हवाई हमले के बाद हुआ।

दोहा में दहशत, मॉल में भगदड़ मच गई

इस हमले की गूंज कतर की राजधानी दोहा तक सुनाई दी। देर रात शहर में तेज़ धमाकों (Iran Attack US Airbase) की आवाजें सुनकर लोगों में दहशत फैल गई। एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोहा के एक मॉल में लोग – महिलाएं, बच्चे और पुरुष – चिल्लाते और भागते नज़र आ रहे हैं। यह पहली बार था जब कतर के नागरिकों ने अपने देश में इस तरह का हवाई हमला महसूस किया। एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट कर दिए गए और पूरे शहर में सायरन बजने लगे।

देखे विडिओ:

Iran Attack US Airbase: कतर, कुवैत और UAE ने बंद किया एयरस्पेस

हमले (Iran Attack US Airbase) के तुरंत बाद कतर, कुवैत, बहरीन और UAE जैसे खाड़ी देशों ने अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया। इससे पूरे क्षेत्र में डर और अनिश्चितता का माहौल फैल गया। एयर ट्रैफिक प्रभावित हुआ और कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द या डायवर्ट करना पड़ा।

ईरान का दावा: हमने बराबरी में जवाब दिया

ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने एक बयान में कहा कि जितने बम अमेरिका ने उनके परमाणु (Iran Attack US Airbase) ठिकानों पर गिराए थे, उतनी ही संख्या में ईरान ने मिसाइलें दागीं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मिसाइल हमले के लिए ऐसे बेस को निशाना बनाया गया जो रिहायशी इलाकों से दूर था, जिससे आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचे।

ईरानी रेवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और अपने बयान में दुनिया को चेतावनी दी कि अब “हिट एंड रन” का दौर खत्म हो चुका है — अगर कोई हमला करेगा, तो जवाब भी मिलेगा।

Iran Attack US Airbase: अमेरिकी सैन्य बेस अल-उदईद पर क्यों है सबकी नजर?

अल-उदईद एयरबेस, जो दोहा से दक्षिण-पश्चिम में स्थित है, अमेरिका की सेंट्रल कमांड (CENTCOM) का मुख्यालय है। यह बेस लगभग 60 एकड़ में फैला हुआ है और यहां करीब 100 से ज्यादा सैन्य विमान मौजूद हैं। यहीं से अमेरिका इराक, सीरिया और अफगानिस्तान में कई बड़े सैन्य अभियानों का संचालन करता है।

Mayank Parihar

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत मयंक परिहार को डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव है। टेक्नोलॉजी, ट्रैवल-टुरिज़म, एंटेरटैनमेंट, बिजनेस साथ ही हाईपर-लोकल कंटेंट… More »

Related Articles

Back to top button