Ishita Vishwakarma तंजानिया में बिखेरेंगी अपनी आवाज का जादू

Ishita Vishwakarma जो कि छोटी लता मंगेशकर के नाम से मशहूर है। मध्यप्रदेश की बेटी इशिता ने अपनी सुरीली आवाज से न सिर्फ देश बल्कि विदेश में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।

Ishita Vishwakarma जो कि छोटी लता मंगेशकर के नाम से मशहूर है। मध्यप्रदेश की बेटी इशिता ने अपनी सुरीली आवाज से न सिर्फ देश बल्कि विदेश में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इशिता विश्वकर्मा हाल ही में अफ्रीका के तंजानिया के दार एस सलाम शहर में अपने कार्यक्रम के लिए पहुंची है।

इस कंसर्ट में इशिता के साथ इंडियन आइडल विनर सलमान अली और सनी हिंदोस्तानी भी अपने सुरों से जलवा बिखेरेंगे। यह कार्यक्रम 29 जुलाई को आयोजित किया गया है। इशिता विश्वकर्मा आज अपनी मदर तेजल विश्वकर्मा के साथ तंजानिया पहुंच चुकी है। तेजल विश्वकर्मा ने बताया है कि इशिता की यहां भी फैंस का उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button