ISRAEL-IRAN WAR Update: ईरान के फोर्डो परमाणु ठिकाने पर अब इजरायल ने दागी मिसाइलें

ISRAEL-IRAN WAR Update: अमेरिका ने खतरनाक बी-2 बॉम्बर से ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया था। अब ईरानी मीडिया ने फोर्डो परमाणु केंद्र पर फिर से हमले का दावा किया है।

ISRAEL-IRAN WAR Update: उज्जवल प्रदेश, तेहरान. अमेरिका ने रविवार को खतरनाक बी-2 बॉम्बर का इस्तेमाल करके ईरान (Iran) के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया था। अब ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि अमेरिका द्वारा निशाना बनाए गए फोर्डो (Fordo) परमाणु केंद्र (Nuclear Base) पर एक बार फिर से हमला किया गया है।

हालांकि, मीडिया की तरफ से इजरायल या फिर अमेरिका किसी का नाम नहीं लिया गया और न ही यह बताया गया कि वहां पर हुए दूसरे हमले में कितना नुकसान हुआ है। हालांकि इन ठिकानों को लेकर इजरायल पहले ही कह चुका है कि वह ईरान के ऊपर हवाई हमलों को जारी रखेगा।

ईरानी मीडिया के मुताबिक यह हमले ठीक उसी जगह पर किए गए हैं जहां पर पहले अमेरिका ने हमला किया था। वहीं अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इन हमलों में उन ठिकानों के आसपास रहने वालों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दूसरी तरफ अपने परमाणु ठिकानों पर लगातार होते हमलों के बीच ईरान ने कहा है कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम को नहीं रोकेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इजराइल (Israel) ने यहां पर बमबारी (Bombing) की है।

उप विदेश मंत्री रवांची ने अमेरिका द्वारा किए गए हमले की आलोचना करते हुए इसे गंभीर अपराध बताया। इसके साथ ही ईरान ने अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी गई है कि उसके देश पर किए गए हमले के बाद अब उसकी सेना को खुली छूट मिली हुई है। क्षेत्र में कोई भी अमेरिका नागरिक या अमेरिकी संपत्ति हमारे निशाने पर है। सोमवार को भी इजरायली हमलों का जवाब देते हुए ईरान ने उसके ऊर्जा संयंत्रों पर निशाना साधा।

ईरानी परमाणु ठिकानों को भारी नुकसान

न्यूक्लियर संयंत्रों पर नजर रखने वाली संयुक्त राष्ट्र संघ की एजेंसी ने वियना में अमेरिका द्वारा किए गए हमलों को लेकर कहा कि इन हमलों में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। एजेंसी के प्रमुख मारियानो ग्रॉसी ने कहा कि अमेरिका द्वारा जिस तरह के बंकर बस्टर बमों का इस्तेमाल किया गया है, उनसे ईरान के इन परमाणु ठिकानों में बहुत भारी नुकसान होने की आशंका है।

ग्रासी ने कहा, “अमेरिका द्वारा उपयोग किए गए विस्फोटक पेलोड और सेंट्रीफ्यूज की प्रकृति को देखते हुए यह निश्चित है कि वहां पर बहुत ज्यादा नुकसान हुआ होगा। हालांकि अभी कोई भी व्यक्ति या संस्था उन ठिकानों को हुए नुकसान का सही अंदाजा लगाने की स्थिति में नहीं है।”

ऑपरेशन मिड नाइट हैमर

इससे पहले रविवार को अमेरिका ने “ऑपरेशन मिड नाइट हैमर” के जरिए अपने खतरनाक बम वर्षक विमानों से ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बम बरसाए थे। इस हमले के साथ ही इजरायल और ईरान के बीच चल रहे इस युद्ध में अमेरिका शामिल हो गया था। हालांकि अमेरिका की तरफ से कहा गया है कि वह ईरान से युद्ध नहीं चाहता लेकिन अगर ईरान ने इस हमले का पलटवार किया तो उसे बहुत बुरे हमले का सामना करना पड़ेगा।

इस हमले के बाद ईरान ने दावा किया था कि अमेरिका ने मिसाइलों और 30,000 पाउंड के बंकर-बस्टर बमों से हमारे परमाणु ठिकानों को निशाना बनाकर एक लाल रेखा पार कर दी है। इतना ही नहीं उसने अमेरिका संपत्तियों को निशाना बनाने की बात करते हुए इजरायल पर अपने हमले जारी रखने का ऐलान किया।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button