ISRAEL की सेना ने ईरान के नए आर्मी चीफ शादमानी को भी उड़ाया

ISRAEL के रक्षा बलों ने ईरान के नवनियुक्त चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी को भी मार गिराया. इजरायली सुरक्षा बल ने दावा किया कि पांच दिनों में दूसरी बार ईरान के चीफ स्टाफ को ढेर किया है.

ISRAEL उज्जवल प्रदेश, तेहरान/तेल अवीव. इजरायल (ISRAEL) और ईरान (Iran) के बीच चल रहे भीषण संघर्ष के बीच इजरायल ने ईरान को एक और बड़ा झटका दे दिया है। इजरायली रक्षा बलों ने मंगलवार को ईरान के एक और सैन्य कमांडर को मार गिराने (Blew Up) का दावा किया है।

अली शादमानी (Shadmani) ईरानी सेना का प्रमुख (New Army Chief) कमांडर था, जिसे खामेनेई का बेहद करीबी माना जाता था। बता दें कि अली शादमानी को हालिया जंग शुरू होने के बाद, महज चार दिन पहले ही वारटाइम चीफ ऑफ स्टाफ की जिम्मेदारी मिली थी। मंगलवार को इजरायली सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट ने शादमानी के मारे जाने का दावा किया।

इजरायल ने एक्स पर लिखा, “5 दिनों में दूसरी बार, IDF ने ईरान के वारटाइम चीफ ऑफ स्टाफ, शीर्ष सैन्य कमांडर को मार गिराया है।” पोस्ट में बताया गया कि खुफिया जानकारी के आधार पर ईरान के सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और खामेनेई के सबसे करीबी सलाहकार अली शादमानी को इजरायली वायु सेना ने तेहरान में घुस कर मारा।

इससे पहले इजरायल ने 13 जून को ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू करने के बाद से ईरान के कई प्रमुख सैन्य लीडरों को मार गिराया है। बीते दिनों इजरायली सेना ने मेजर जनरल घोलम अली राशिद को भी मार गिराया था। ईरान की तस्नीम समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अली शादमानी ने मेजर जनरल घोलम अली राशिद की जगह खतम अल-अनबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर के नए कमांडर के रूप में पदभार संभाला था। इजरायल के दावों पर ईरान ने अभी तक शादमानी की मौत की पुष्टि नहीं की है।

कौन थे अली शादमानी?

इजरायली सेना ने बताया है कि शादमानी ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई का सबसे करीबी था। शादमानी ईरानी सशस्त्र बलों की आपातकालीन कमान के कमांडर के रूप में भी काम कर चुका था। वह इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और ईरानी सेना दोनों की कमान संभालता था। इजरायली सेना के मुताबिक शादमानी फिलहाल ईरान के आपातकालीन कमांड सेंटर ‘खतम अल-अनबिया’, की कमान संभाल रहे थे। इसी जगह पर इजरायल के खिलाफ युद्ध की रणनीतियां तैयार की जाती थी।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button