Jabalpur News: शहडोल में डिप्टी जेलर ने नाबालिग लड़की का किया अपहरण, पुलिस ने छुड़वाया
Jabalpur News: शहडोल शहर के गांधी चौक स्थित होटल कृष्णा में बुढ़ार जेल के डिप्टी जेलर विकास सिंह द्वारा एक नाबालिग लड़की के अपहरण और बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया।

Jabalpur News: उज्जवल प्रदेश, शहडोल. शहडोल शहर के सबसे व्यस्त गांधी चौक स्थित होटल कृष्णा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कोतवाली पुलिस ने अचानक दबिश दी। एक नाबालिग लड़की का बुढ़ार जेल के डिप्टी जेलर विकास सिंह द्वारा अपहरण कर होटल में बंधक बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने नाबालिग लड़की को मुक्त कराया, लेकिन आरोपी विकास सिंह मौके से फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
होटल में आया अपहरण का मामला
देर रात कोतवाली पुलिस ने गांधी चौक के होटल कृष्णा में छापेमारी की, जहां 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को बंधक बनाए जाने की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस के मुताबिक बुढ़ार जेल में पदस्थ डिप्टी जेलर विकास सिंह ने नाबालिग को लिफ्ट देने के बहाने होटल लाया। एक कमरे में बंधक बना लिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाबालिग को विकास सिंह के चंगुल से मुक्त कराया। हालांकि, इस दौरान विकास सिंह फरार होने में कामयाब रहा।
पुलिस ने शुरू की जांच
एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि नाबालिग के बयान और शिकायत के आधार पर विकास सिंह के खिलाफ अपहरण और बंधक बनाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है। पीड़िता को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। इस घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है, जिससे आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।