आस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 साल बाद सीरीज जीतने पर जयसूर्या सहित इन दिग्गजों ने दी टीम को शुभकामनाएं

नई दिल्ली
टी20 सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंका टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त वापसी की है। चौथे वनडे मैच में श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया की टीम को हराकर न केवल 4 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की बल्कि 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से विजयी बढ़त भी हासिल कर ली है। 30 साल बाद श्रीलंका ने अपनी जमीन पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीती है। ऐसे मौके पर जब श्रीलंका, आर्थिक समस्या का सामना कर रहा है टीम ने फैंस के चेहरे पर इस जीत से खुशी लाई है। इस जीत पर न केवल श्रीलंका के क्रिकेट फैंस खुश है बल्कि टीम के कई दिग्गजों ने भी इस टीम की तारीफ की है।

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या ने टीम को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि बतौर टीम शानदार प्रयास शाबाश भावुक महसूस कर रहा हूं। जयसूर्या के अलावा श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर कप्तान दसुन शनाका और पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने पूरी टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर रोशन महनामा ने भी इस जीत पर टीम को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि आपने दिखाया कि जब लायन टीम की तरह खेलते हैं तो क्या कर सकते हैं। सीरीज का आखिरी वनडे मैच 24 जून शुक्रवार को प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। आस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम किया था।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button