Jio BlackRock Deal: जियो ब्लैकरॉक AMC को SEBI की मंजूरी, सिड स्वामीनाथन सीईओ नियुक्त
Jio BlackRock Deal: जियो ब्लैकरॉक AMC को म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने के लिए SEBI की अंतिम मंजूरी मिल गई है और साथ ही सिड स्वामीनाथन (Sid Swaminathan) एमडी और सीईओ नियुक्त कर दिया गया है।

Jio BlackRock Deal: उज्जवल प्रदेश, मुंबई. भारत के म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव सामने आया है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) और ब्लैकरॉक के 50:50 संयुक्त उपक्रम जियो ब्लैकरॉक (Jio BlackRock Deal) एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से म्यूचुअल फंड व्यवसाय शुरू करने की अंतिम मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने यह घोषणा मंगलवार को की।
इस अप्रूवल के बाद भारत के ₹70 ट्रिलियन (70 लाख करोड़ रुपये) के म्यूचुअल फंड उद्योग में अब कुल 48 AMCs सक्रिय हो गई हैं। यह मंजूरी उस संयुक्त उद्यम के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है, जिसकी पहली घोषणा 26 जुलाई 2023 को की गई थी। इससे पहले 4 अक्टूबर 2024 को SEBI ने इस परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की थी।
इनोवेशन और पारदर्शिता के साथ मार्केट में उतरेगी जियो ब्लैकरॉक
कंपनी ने जानकारी दी है कि वह भारतीय निवेशकों के लिए प्रतिस्पर्धी मूल्य पर इनोवेटिव और पारदर्शी फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स पेश करने की योजना बना रही है। जियो ब्लैकरॉक (Jio BlackRock Deal) के म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट्स की खास बात होगी:
- कम शुल्क और पारदर्शी प्राइसिंग
- ब्लैकरॉक की जोखिम प्रबंधन विशेषज्ञता का लाभ
- उन्नत तकनीक प्लेटफॉर्म ‘Aladdin’ का उपयोग, जो ब्लैकरॉक का मालिकाना डेटा और रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम है
सिड स्वामीनाथन होंगे CEO
संयुक्त उद्यम की कमान सिड स्वामीनाथन को सौंपी गई है, जो कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) होंगे। इससे पहले वह ब्लैकरॉक में इंटरनेशनल इंडेक्स इक्विटी के प्रमुख थे और $1.25 ट्रिलियन AUM (Assets Under Management) को संभाल चुके हैं।
निवेश को बनाएंगे सरल और सुलभ: ईशा अंबानी
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की गैर-कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने इस साझेदारी को लेकर कहा: “ब्लैकरॉक के साथ हमारा गठबंधन वैश्विक निवेश विशेषज्ञता और जियो की डिजिटल-फर्स्ट इनोवेशन रणनीति का शक्तिशाली मेल है। हमारा लक्ष्य हर भारतीय के लिए निवेश को सरल, सुलभ और समावेशी बनाना है।”