J&k News: संदिग्ध बैग मिलने से जम्मू कश्मीर में मचा हड़कंप, जम्मू हाईवे पर फैली सनसनी
J&k News: जम्मू कश्मीर से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आई है। एक संदिग्ध बैग मिलने से जम्मू राजौरी हाईवे पर हड़कंप मच गया।

J&k News: उज्जवल प्रदेश, जम्मू कश्मीर. जम्मू कश्मीर में अभी-अभी बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, एक संदिग्ध बैग मिलने से मौके पर हड़कंप मच गया। मिली जानाकीर के अनुसार, जम्मू राजौरी हाईवे पर कल्लर चौक, राजौरी के पास एक संदिग्ध बैग मिला है। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और सेना पहुंची और जांच शुरू की गई। वहीं मौके पर बीडीएस को बुलाया गया। इस मामले संबंधी अधिक जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा।