आज ही जुड़वायें नाम और पायें PM Kisan Nidhi Yojana का लाभ
PM Kisan Nidhi Yojana : पीएम किसान निधि से वंचित किसान अब इस योजना का लाभ ले सकते हैं , सरकार ने पोर्टल खोल दिया है। अब नये किसानों का पंजीयन होना शुरू हो गया है।

PM Kisan Nidhi Yojana : उज्जवल प्रदेश डेस्क. पीएम किसान निधि से वंचित किसान अब इस योजना का लाभ ले सकते हैं , सरकार ने पोर्टल खोल दिया है। अब नये किसानों का पंजीयन होना शुरू हो गया है। बता दें कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) भी है।
जिसके अंतर्गत पात्र किसानों को सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत अब नए किसानों को भी इसका लाभ दिया जाएगा। जिन किसानों ने अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ नहीं उठाया है, उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है।
30 दिवसीय सेचुरेशन कैंप किया जा रहा आयोजित
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) से अब तक वंचित रहे पात्र किसानों को इसका लाभ पहुंचाने का काम सरकार की ओर से किया जा रहा है। इसके लिए भारत सरकार की ओर से एक बड़ा कदम उठाया गया है।
केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान सरकार पीएम किसान योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने के लिए हर ग्राम स्तर पर एक मई 2025 से 31 मई 2025 तक 30 दिवसीय सेचुरेशन शिविर आयोजित कर रही है। इन शिविरों का उद्देश्य यह है कि हर पात्र किसान को इस योजना से जोड़ना और उन्हें सालाना 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है।
पीएम सम्मान निधि व सीएम किसान निधि योजना का लाभ मिलेगा
केंद्र की मोदी सरकार की तर्ज पर राजस्थान सरकार व भाजपा शासित सरकारों की तरफ से किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अलावा अलग से मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत हर साल तीन समान किस्तों में 1–1 हजार व किसी किसी राज्य में 2-2 हजार की राशि प्रदान की जाती है। इस तरह यदि नए किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी मिल सकेगा।
शिविर में करायें पंजीयन
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ (Benefits of PM Kisan Samman Nidhi Yojana) ज्यादा से ज्यादा किसानों को मिले उसके लिए राज्य की हर ग्राम में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों को सेचुरेशन शिविर का नाम दिया गया है।
इन कैम्पों में जाकर नए किसान योजना के अंतर्गत अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसके अलावा इन कैम्पों में ई–केवाईसी (e-KYC), फार्मर रजिस्ट्री आईडी (Farmer Registry ID), आधार सीडिंग (Aadhaar Seeding) आदि कार्य भी किए जाएंगे।