JSP Foundation: जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने मनाया पर्यावरण दिवस

JSP Foundation News: हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को प्रकृति से जोड़ा जा सके और साथ ही उनको प्रकृति से जुड़ी समस्याओं के बारे में जागरूक भी किया जा सके।

JSP Foundation News: उज्जवल प्रदेश, रायपुर. हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को प्रकृति से जोड़ा जा सके और साथ ही उनको प्रकृति से जुड़ी समस्याओं के बारे में जागरूक भी किया जा सके। इसी कड़ी में रायपुर जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड की ओर से हर साल की तरह इस बार भी रायपुर स्थित मशीनरी डिवीजन में पौधे रोपे गए एवम प्रकृति से जुड़े रहने और उसकी देखभाल कैसे की जाय इस बारे में भी चर्चा की गई, प्लांट के वरिष्ट अधिकारियों सहित सभी कर्मचारियों ने इसमें बढ़चढ़ का हिस्सा लिया,साथ ही प्रकृति से जुड़े रहने एवम उसको बचाने के लिए हमे और क्या कठोर नियम अपनाने चाहिए इसकी भी जानकारी दी गई,

विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम के अनुसार प्लास्टिक के इस्तेमाल को किस तरह से रोका जाए एवम प्लास्टिक के इस्तेमाल करने वाले लोगो को प्लास्टिक के वैकल्पिक तरीको के बारे भी जानकारी दी गई। पौधा रोपण के दौरान जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के वरिष्ट अधिकारी यू पी सिंग सहित पूरी टीम मौजद रही।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button