Jupiter की तूफानी डिमांड, 32% मार्केट पर कब्जा कर बना टू-व्हीलर का किंग

टीवीएस मोटर्स ने मई 2025 की बिक्री रिपोर्ट जारी की है, जिसमें Jupiter ने सभी मॉडलों को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की। कंपनी की कुल बिक्री में इसकी हिस्सेदारी 31.70% रही। वहीं अपाचे, राइडर और XL जैसे लोकप्रिय मॉडल पीछे रह गए।

Jupiter: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. मई 2025 में टीवीएस मोटर्स के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल के रूप में जूपिटर स्कूटर ने बाजी मारी है। अकेले 97,606 यूनिट की बिक्री के साथ इसने 32% मार्केट हिस्सेदारी हासिल की। कंपनी की कुल बिक्री 3 लाख से अधिक रही, जिसमें कई मॉडलों की बिक्री में गिरावट भी दर्ज हुई।

टीवीएस मोटर्स ने मई 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इस दौरान कंपनी का जूपिटर स्कूटर सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर बना, जिसने अपाचे, राइडर और XL जैसे मॉडल को पीछे छोड़ दिया। कुल बिक्री में इसकी भागीदारी करीब 32% रही। आइए जानते हैं बिक्री का पूरा लेखा-जोखा।

टीवीएस ने जारी किए मई 2025 के बिक्री आंकड़े

टीवीएस मोटर्स ने मई 2025 की अपनी टू-व्हीलर बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट से साफ हो गया है कि टीवीएस जूपिटर अब कंपनी के सबसे पॉपुलर मॉडल्स में टॉप पर पहुंच चुका है। मई महीने में जूपिटर की कुल 97,606 यूनिट्स बिकीं।

32 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ नंबर-1

भले ही टीवीएस Jupiter की सालाना बिक्री में 4.86 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, फिर भी कंपनी की कुल बिक्री में इस स्कूटर की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा यानी 31.70 प्रतिशत रही। इसका मतलब है कि हर तीन में से एक टीवीएस टू-व्हीलर खरीदार ने जूपिटर को चुना।

अपाचे की बिक्री में मामूली बढ़त

दूसरे नंबर पर टीवीएस अपाचे रहा। इसने 7.60 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी के साथ 49,099 यूनिट्स की बिक्री की। यह बाइक कंपनी के स्पोर्टी सेगमेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन जूपिटर के मुकाबले इसकी मांग कम रही।

टीवीएस एक्सएल और राइडर की हालत कुछ कमजोर

तीसरे स्थान पर टीवीएस एक्सएल मोपेड रहा, जिसकी 37,264 यूनिट्स बिकीं। इसमें सालाना आधार पर 3.83 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। चौथे स्थान पर टीवीएस राइडर रहा, जिसकी 35,401 यूनिट्स बिकीं। इसकी बिक्री में 17.73 प्रतिशत की गिरावट आई, जो चिंता का विषय हो सकता है।

टीवीएस आईक्यूब ने दिखाई स्थिरता

इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में टीवीएस आईक्यूब ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। इसकी 27,642 यूनिट्स बिकीं, जिसमें 0.14 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी दर्ज हुई। इलेक्ट्रिक सेगमेंट के हिसाब से यह संतोषजनक आंकड़ा माना जा सकता है।

एंटॉरक और स्पोर्ट की मांग में गिरावट

  • छठे नंबर पर टीवीएस एंटॉरक रहा, जिसकी 25,205 यूनिट्स बिकीं। इसमें 0.70 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
  • सातवें नंबर पर टीवीएस स्पोर्ट रहा, जिसने 11,822 यूनिट्स की बिक्री की। इसमें 8.32 प्रतिशत की गिरावट आई, जो कि लोअर बजट सेगमेंट के लिए चिंता का कारण हो सकता है।

टीवीएस रोनिन की बिक्री में जबरदस्त उछाल

आठवें स्थान पर टीवीएस रेडियन रहा, जिसकी बिक्री 10,315 यूनिट्स रही। इसमें 1.43 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। लेकिन नौवें नंबर पर रही टीवीएस रोनिन ने धमाका कर दिया। इसकी बिक्री में 179.27 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई और 4,770 यूनिट्स बिकीं। यह एक शानदार प्रदर्शन है, जो इस मॉडल के बढ़ते क्रेज को दर्शाता है।

TVS स्टार सिटी और अपाचे 310 को झटका

  • दसवें नंबर पर टीवीएस जेस्ट रहा, जिसकी बिक्री 8,069 यूनिट्स रही और इसमें 0.10 प्रतिशत की मामूली बढ़त हुई।
  • ग्यारहवें नंबर पर टीवीएस स्टार सिटी रही, जिसकी बिक्री सिर्फ 1,886 यूनिट्स रही।
  • बारहवें और आखिरी पायदान पर टीवीएस अपाचे 310 रही, जिसकी केवल 208 यूनिट्स बिकीं। इसमें 25.45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

कुल बिक्री का आंकड़ा

टीवीएस मोटर्स ने मई 2025 में कुल 3,09,287 यूनिट टू-व्हीलर बेचे। इनमें स्कूटर, बाइक और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स शामिल हैं। हालांकि कुछ मॉडलों की बिक्री में गिरावट आई है, लेकिन जूपिटर जैसे प्रमुख मॉडल ने कंपनी के लिए बाजी मार ली।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार… More »
Back to top button