लीग एसए20 में Kagiso Rabada हुए थे कौकेन लेने से बैन, लेकिन असली वजह थी कुछ और..

Kagiso Rabada: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा आईपीएल-2025 छोड़कर चले गए थे। जिससे उनको कौकेन लेने की खबर से जोड़ा जा रहा था।

Kagiso Rabada: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा अचानक से बीच में आईपीएल-2025 छोड़कर चले गए थे। वह कुछ समय बाद लौटे। बाद में पता चला कि रबाडा को डोपिंग के कारण बैन किया गया था। वह एक छोटा बैन झेलने के बाद आईपीएल में लौटे थे।

साउथ अफ्रीका के पब्लिकेशन रैपोर्ट के मुताबिक, रबाडा के टेस्ट में कौकेन पाया गया था। मौजूदा समय के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार रबाडा ने अपने देश की लीग एसए20 से पहले कौकेन का सेवन किया था। वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। तीन अप्रैल को वह लीग छोड़कर चले गए थे। फ्रेंचाइजी ने बताया कि रबाडा निजी कारणों से अपने घर लौटे हैं। इसके अलावा कोई और जानकारी फ्रेंचाइजी ने साझा नहीं की थी।

 दूसरे टेस्ट को किया मना

रबाडा पांच मई को लौटे थे। इसके कुछ ही दिन बाद आईपीएल को भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण रोक दिया गया था। शनिवार को रैपोर्ट और न्यूज24 की रिपोर्ट में बताया गया है कि रबाडा ने एसए20 से पहले कौकेन लिया था। दोनों ही रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि रबाडा के वकील ये साबित करने में सफल रहे कि गेंदबाज ने एसए20 के दौरान नशीले पदार्थ का सेवन नहीं किया था। रैपोर्ट ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी दी है कि रबाडा ने दूसरे टेस्ट के लिए मना कर दिया था।

टिम पेन ने उठाए सवाल

रबाडा के डोपिंग बैन की खबर मई के पहले सप्ताह में सामने आई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने तेज गेंदबाज के बैन की अवधि पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने इस पूरे प्रकरण में पारदर्शिता को लेकर सवाल उठाए थे। पेन ने सेन रेडियो पर कहा था कि फैन इस बात को जानने के हकदार हैं कि रबाडा ने कौनसा पदार्थ यूज किया है जिसके कारण वह एक महीने के लिए ही बैन हुए। पहले ये भी पता चला था कि रबाडा ने जो नशीला पदार्थ लिया है वो प्रदर्शन को सुधारने वाला नहीं है।

Abhay Tripathi

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत अभय त्रिपाठी को डिजिटल मीडिया में 2 साल से अधिक का अनुभव है। हिंदी टाइम्स, प्रदेश टूडे जैसे कई प्रतिष्ठित संस्था… More »

Related Articles

Back to top button