स्विचेबल एबीएस के साथ Kawasaki KLX 230 डुअल-स्पोर्ट बाइक लॉन्च

Kawasaki KLX 230: कावासाकी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी पहली रोड-लीगल डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल केएल 230 लॉन्च की है।

Kawasaki KLX 230: कावासाकी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी पहली रोड-लीगल डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल केएल 230 लॉन्च की है। बाइक स्विचेबल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक और ऑल एलईडी लाइटिंग सेटअप जैसे फीचर से लैस है।

3.3 लाख रुपए है एक्स-शोरूम कीमत

यह बाइक सिंगल वैरिएंट और दो कलर ऑप्शन के साथ पेश की गई है। इसमें लाइम ग्रीन और बैटल ग्रे कलर शामिल हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.3 लाख रुपए रखी गई है। बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी। अब यह ऑफिशियली भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी डिलीवरी अगले साल शुरुआत में होगी। यह भारत में हीरो एक्सपल्स 200 4 वी और रॉयल एनफील्ड हिमालयन से मुकाबला करेगी।

कावासाकी केएल 230 में है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

केएल 230 में दमदार लेकिन स्लिम डिजाइन है जो केएल परिवार की याद दिलाता है। इसमें हेक्सागोनल हेडलाइट्स, एक पतली सिंगल-पीस सीट, एक चोंच जैसा फेंडर और 7.6-लीटर का फ्यूल टैंक है। इसके अलावा बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक मोनोटोन एलसीडी और एक ऑप्शनल लोअर सीट शामिल है।

22LX230B 370BK1DRS3CG A स्विचेबल एबीएस के साथ Kawasaki KLX 230 डुअल-स्पोर्ट बाइक लॉन्च

Kawasaki KLX 230 की डिजाइन और लुक

Kawasaki KLX 230 को स्लीक और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें हेक्सागोनल हेडलाइट दी गई है। इसके चारों तरफ प्लास्टिक काउल दिए गए हैं। इसमें लंबा फ्रंट फेंडर दिया गया है, जिसकी वजह से इसे ऑफ-रोडिंग ड्राइव करने में राइडर को काफी आराम मिलता है। इसमें स्लिम सीट और ऊपर उठे हुए एग्जॉस्ट दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में डिजिटल LCD डिस्प्ले और स्विचेबल डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button