थ्री-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर है Kawasaki Ninja 1100 SX
Kawasaki Ninja 1100 SX: कावासाकी इंडिया ने अपनी शानदार व बेहद आकर्षक स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा 1100 एसएक्स का 2025 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है।

Kawasaki Ninja 1100 SX: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. टू-व्हीलर मेकर कंपनी कावासाकी इंडिया (Kawasaki India) ने अपनी शानदार व बेहद आकर्षक स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा 1100 एसएक्स (Kawasaki Ninja 1100 SX) का 2025 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्पोर्ट्स टूरर बाइक को अपडेटेड पावरट्रेन के साथ नए फीचर्स के साथ पेश किया है। इसमें थ्री-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।
13.49 लाख रु. है शुरुआती कीमत
कावासाकी निंजा 1100 एसएक्स (Kawasaki Ninja 1100 SX) की शुरुआती कीमत 13,49,000 रुपए (Ex-शोरूम) है। इसे मार्च 2024 में डिस्कंटीन्यू कर दी गई निंजा 1000 एसएक्स की जगह उतारा गया है, जिसकी कीमत 12.19 लाख रुपए थी। बाइक के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू हो सकती है।
Kawasaki Ninja 1100 SX का नहीं है कोई प्रतिस्पर्धी
कावासाकी निंजा 1100 एसएक्स (Kawasaki Ninja 1100 SX) का इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में कोई सीधा प्रतिस्पर्धी नहीं है, लेकिन कीमत के आधार पर ये डुकाटी सुपरस्पोर्ट 950, सुजुकी कटाना और बीएमडब्ल्यू एफ 900 एक्सआर जैसी स्पोर्ट्स बाइक्स को जबर्दस्त टक्कर दे रही है। बाइक मेटैलिक मैट ग्राफीन स्टील ग्रे/मेटालिक डियाब्लो ब्लैक कलर स्कीम में अवेलेबल है।