KHAN SIR ने चुपके-चुपके किया NIKAH, 6 जून को करीबियों को देंगे बलीमा
KHAN SIR फिर चर्चाओं में हैं। दरअसल, बिहार के देशभर में मशहूर कोचिंग टीचर खान सर ने गुपचुप NIKAH कर वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी भी दी है।

KHAN SIR: उज्जवल प्रदेश, पटना। बिहार से आने वाले देश के मशहूर कोचिंग टीचर खान सर (KHAN SIR) अक्सर अपने पढ़ाने के अंदाज और पढ़ाई के दौरान दिए जाने वाले अपने उदाहरणों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। अब एक बार फिर खान सर चर्चाओं में हैं, लेकिन इस बार वो पढ़ाई या किसी उदाहरण को लेकर नहीं।
इस बार खान सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं। दरअसल, खान सर ने गुपचुप ( Secretly) तरीके से निकाह (NIKAH) कर लिया (Did) है। अब इसकी जानकारी भी खुद खान सर ने ही एक वीडियो शेयर कर दी है।
वीडियो में छात्रों से साझा की जानकारी
पटना के मशहूर टीचर खान सर ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में इस बात की जानकारी दी कि युद्ध के दौरान उन्होंने शादी कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक, शादी का प्रोग्राम प्राइवेट रखा गया था। वीडियो में खान सर कहते नजर आते हैं, ‘तुम लोगों को एक चीज हमने बताई नहीं है।
इसी युद्ध के दौरान हम ब्याह भी कर लिए हैं। अब आप लोगों के लिए भोज की व्यवस्था हम कर रहे हैं। यह बात हमने सबसे पहले आपको बताई है। क्योंकि हमारा वजूद आप लोगों से है। बलीमा (Balima) (भोज) हम सोच रहे हैं 6 जून के लिए, ठीक है। 6 जून के आसपास।
किफायती फीस पर कोचिंग देते हैं खान सर
खान सर एक टीचर हैं जो अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों को कोचिंग पढ़ाते हैं। खान सर का असली नाम फैजल खान है। उनकी विशेषता है कि वो इन महंगी कोचिंग को काफी किफायदी फीस पर बच्चों को पढ़ाते हैं। अब वो यूट्यूब पर भी कोचिंग देते हैं।
यूट्यूब पर ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ के नाम से उनका एजुकेशनल चैनल है। इस पर करीब 24 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। इस चैनल पर सैकड़ों वीडियोज मौजूद हैं, जो करंट अफेयर्स और राजनीति से लेकर गणित तक कई विषयों को कवर करते हैं।
पत्नी के बारे में नहीं ज्यादा जानकारी
हालांकि खान सर की शादी किनसे हुई है इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी तो अभी सामने नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खान सर ने 7 मई को शादी की है। उनकी पत्नी का नाम ए.एस. खान है। खबरों के मुताबिक, दुल्हन बिहार से ही हैं और इस शादी को बेहद निजी रखा गया था। खान सर की ओर से अब जून में पटना में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीबी लोग (Close ones) और शुभचिंतक शामिल (With) होंगे।
2019 में लॉन्च किया यूट्यूब चैनल
छात्रों के हक की बात करने वाले और अपनी पढ़ाई के दौरान पॉलिटकल बयानों से सुर्खियों में रहने वाले खान सर ने कोविड के दौरान यूट्यूब पर एंट्री की थी और बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए यूट्यूब चैनल खोला था। 2019 में कोविड-19 के कारण पटना में उनकी कोचिंग बंद हो गई थी। इसके बाद खान सर ने ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया।
मौजूदा वक्त में इस यूट्यूब चैनल पर उनके लगभग 24.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने 2021 में एक ऐप भी लॉन्च किया और उन छात्रों को ऑनलाइन कोर्स ऑफर करना शुरू किया जो ऑफलाइन पढ़ाई करने के लिए शहर नहीं आ पा रहे थे।