Khategaon News : इंदौर-बैतूल N-59, A धनतलाव घाट से गौवंश से भरी आईसर पकडी

आईसर में 44 पशु भरे थे, जिसमें से 2 मृत पाए गए

अनिल उपाध्याय, उज्जवल प्रदेश, खातेगांव.
Khategaon News : राष्ट्रीय राजमार्ग इंदौर बैतूल स्थित धनतलाव घाट पर हरदा की ओर से आ रही आईसर क्रमांक सीजी 04 एन यू 4644 को स्थानीय नागरिकों के द्वारा पकड़ी गई , आईसर मे 44 पशु( केडे) ठूस ठूस कर ऊपर नीचे दो भागों में भरे गए थे। 2 पशु (केडे) मृत पाई गये। बिजवाड़ पुलिस चौकी प्रभारी अजय सिंह डोड ने बताया कि मवेशियों से भरी गाड़ी आईसर को कांटाफोड़ थाने ले गए हैं।

उसके बाद वहां पर इसकी रिपोर्ट दर्ज कर इकलेरा गौशाला में उन गायों को छोड़ा गया है। सुंदरेल बिजवाड़ कालापाठा, हतनोरी, कमलापुर, सुंद्रेल आदि कई गांव के गो भक्तों ने इस कृत्य की निंदा करते हुए इस वाहन को राजसात करने की मांग की है ।वही काँटाफोड मे भी गो भक्तों के व्दारा विरोध करते हुए चक्का जाम भी किया गया बिटटू जायसवाल हतनौरी विश्व परिषद ,बजरंग दल के सुनिलसिंह बावरा पवन सहित कई गौ भक्तों का विशेष योगदान रहा घाट पर जाम लगने के कारण इस वाहन को पकड़ा गया है वरना यह लोगों की आंख में धूल झोंक कर निकल जाते।

बिजवाड़ चौकी प्रभारी अजय डोड ने बताया कि वाहन चालक अफजल फरारा हो गया वह एक आरोपी वकील खान चतरुखेड़ी जिला राजगड को पकड लिया है ,यह गाडी शिवपुरी से भर कर आई थी जो महाराष्ट्र जा रही थी पुलिस द्वारा गोवंश अधिनियम के तहत 4,6,9,11 D पशु कृत्य की धारा लगाई गई है गाड़ी की राजसात करने की कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जायेगी रही है।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार… More »

Related Articles

Back to top button