Khirkiya News: जप तप के साथ मनाई गई श्री उमेश मुनि जी महाराज साहब की 91 वी जन्म जयंती

Latest Khirkiya News: खिरकिया जिन शासन गौरव चतुर्थ पट्टधर पंचम काल के महान साधक श्रमण श्रेष्ठ आत्मारथी संत शिरोमणि युग प्रधान आचार्य प्रवर पूज्य श्री उमेश मुनि जी महाराज साहब की 91 वी जन्म जयंती जैन श्वेतांबर श्री संघ खिरकिया द्वारा जप तप के साथ मनाई गई

ललित बथोले, उज्जवल प्रदेश, खिरकिया
Latest Khirkiya News: खिरकिया जिन शासन गौरव चतुर्थ पट्टधर पंचम काल के महान साधक श्रमण श्रेष्ठ आत्मारथी संत शिरोमणि युग प्रधान आचार्य प्रवर पूज्य श्री उमेश मुनि जी महाराज साहब की 91 वी जन्म जयंती जैन श्वेतांबर श्री संघ खिरकिया द्वारा जप तप के साथ मनाई गई

पूज्य श्री जयदर्शिताजी महाराज साहब आदि ठाणा 2 के सानिध्य में प्रातः 9:00 से 10:00 प्रवचन एवं सामूहिक सामायिक की आराधना की गई उपवास आयंबिल एकासना यथाशक्ति तप की आराधना करी इसके पश्चात श्री संघ के अध्यक्ष चंपालाल भंडारी ज्ञानचंदजी मेहता आनंद श्री श्री मॉल, अभय मेहता विजयजी कोचर की उपस्थिति में अन्नपूर्णा भोजनालय पर निराश्रितों को संघ के सदस्यों द्वारा भोजन वितरित किया गया

दोपहर में चंदना श्राविका मंडल व श्री महावीर मंडल की सदस्यों के द्वारा नवकार मंत्र का जाप का आयोजन किया पश्चात सभी ने उमेश चालीसा की आराधना करी गुरु के गुणों का स्मरण करते हुए उनके प्रति अपने भाव व्यक्त करते हुए जन्म जयंती की की बहुत-बहुत शुभकामनाएं शुभकामनाएं प्रेषित की गया जिसमें मंजू रांका, दीपा विनायक, संपत बाई सांड, संगीता विनायक, चेतना नागड़ा, हितांशी श्री श्री माल के द्वारा स्तवन गाकर गुरु की महिमा का गुणगान किया गया

रश्मि श्री श्री माल ने अपने उद्बोधन में गुरुदेव की महिमा का वर्णन किया जिस पर आधारित प्रश्न मंच में चेतना नागडा, संध्या मेहता व मौसमी भंडारी प्रथम रहे तथा दूसरी प्रतियोगिता अनु कृपा बरस रही है जिसमें प्रियंका भंडारी वह दीपा विनायक प्रथम तथा मंजू रांका द्वितीय रही

प्रतियोगियों को पारितोषिक वितरण इंदर चंद श्री श्री माल परिवार द्वारा किया गया तथा प्रभावना के लाभार्थी चंदना श्राविका मंडल महावीर मंडल तथा निर्मल जी हुकुमचंद जी विनायक परिवार रहे सामूहिक आराधना के दौरान महावीर महिला मंडल के अध्यक्ष संगीता विनायक वरिष्ठ श्राविकाएं इंदुमतीदेवी नागड़ा, चंदादेवी विनायक, प्रतिभा शाह, मालती नागडा आदि उपस्थित थी

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button