Khirkiya News : खिरकिया में पुलिस अधीक्षक हरदा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिरकिया, थाना प्रभारी महोदय छीपाबड़ के निर्देशन में देश के प्रथम गृह मंत्री एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।

ललीत बाथोले, खिरकिया.
Khirkiya News : पुलिस थाना छीपाबड़ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में तहसील खिरकिया के गणमान्य नागरिक, सूर्योदय स्कूल खिरकिया के छात्र छात्रा, सि-आॅन-रे स्कूल खिरकिया, गर्ल्स हाई सेकेंडरी, खेल विभाग हरदा ब्लॉक के कर्मचारी, नेहरू युवा केंद्र खिरकिया के वॉलिंटियर सहित अन्य स्कूलों के छात्र छात्राओं के बच्चों ने मिनी मैराथन में भाग लिया।

khirkiya News 1 Khirkiya News : खिरकिया में पुलिस अधीक्षक हरदा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

मिनी मैराथन का शुभारंभ राष्ट्रगान के पश्चात हाई स्कूल ग्राउंड से प्रारंभ कर पीपल चौक, मेन मार्केट होते हुए हाई स्कूल ग्राउंड पर समापन किया गया। सूर्योदय स्कूल खिरकिया के छात्र-छात्राओं ने बैंड की धुन पर थाना छीपाबड़ पुलिस स्टाफ के साथ कदम से कदम मिलाकर मार्च पास्ट कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रस्तुति दी।

शहर के नागरिकों के साथ स्कूली छात्र छात्राओं को पुलिस विभाग द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा बताए गए। उत्कृष्ट रास्ते पर चलकर देश की अखंडता को बनाए रखने हेतु शपथ ग्रहण कराई गई। रन फॉर यूनिटी की तर्ज पर मिनी मैराथन एवं मार्च पास्ट के दौरान अनुविभागीय अधिकारी खिरकिया एवं थाना प्रभारी महोदय सुनील यादव के साथ पुलिस थाना छीपाबड़ का समस्त स्टाफ सूर्योदय स्कूल खिरकिया के प्रिंसिपल एके पांडे सहित समस्त स्टाफ 400 छात्र-छात्राएं एवं तहसील खिरकिया के अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इस अवसर पर तहसीलदार खिरकिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिरकिया, उदय भान सिंह बागड़ी थाना प्रभारी, सुनील यादव उप निरीक्षक, संतोष श्रीवास्तव, प्रियंका पाठक सहायक उपनिरीक्षक, संजय शर्मा, बीएसमस कोले, केके दीक्षित, महेश टेकाम, प्रधान आरक्षक कंचन सिंह राजपूत, मनोज रघुवंशी, आरक्षक यशवंत जोठे और खिरकिया नगर के जनप्रतिनिधि व व्यापारिकगण विजेंद्र गौर, नितिन गुप्ता, सुधीर सोनी, निर्मल विनायक, सुगन भंडारी, आशीष समदडिया, सुभम राठौर, मिलिन खंडेल, अभिषेक पटेल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से आशीष समदड़िया एवं प्रियंका पाठक द्वारा किया गया। बच्चों एवं अतिथियों को एनर्जी ड्रिंक का वितरण निर्मल जी विनायक द्वारा किया गया।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button