Khirkiya News : कमल पटेल बोले – प्रदेश के लिए मॉडल होगी खिरकिया मंडी

Latest Khirkiya News : कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मंडी प्रांगण में डामरीकरण होने से किसानों की नीचे गिरने वाली उपज का नुकशान नही होगा व धूल भी नही उड़ेगी यह तो मात्र एक काम है

ललित बाथोले, उज्जवल प्रदेश, खिरकिया.
Latest Khirkiya News : शनिवार को कृषि मंत्री कमल पटेल ने खिरकिया कृषि उपज मंडी के पूरे प्रांगण में होने वाले डामरीकरण का भूमिपूजन किया इस अवसर पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मंडी प्रांगण में डामरीकरण होने से किसानों की नीचे गिरने वाली उपज का नुकशान नही होगा व धूल भी नही उड़ेगी यह तो मात्र एक काम है

इसके अलावा उन्होंने मंडी सचिव से कहा है कि अन्य कामो का एस्टीमेट बनाकर दे और जगह चिन्हित करें जिससे एक विशाल ऑडिटोरियम बनाया जा सके जिसका उपयोग किसानो के लिए सुलभ हो इसी के साथ मंत्री पटेल ने कहा हरदा व खिरकिया मंडी को सर्वसुविधायुक्त कृषि मंडी बनाएंगे जो प्रदेश में नम्बर वन होगी।

हमारी बनाई योजनाओं को किया सरकारों ने लागू

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा फसल में लगने वाली इल्ली पूर्व में प्राकृतिक आपदा में नही आती थी उनके द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री स्व.बाबूलाल गौर को हरदा लाकर उनसे घोषणा करवाई उसके बाद पूरे प्रदेश में इल्ली का प्रकोप प्राकृतिक आपदा में शामिल किया गया जिसके कारण करोड़ो रूपये का बीमा क्लेम किसानों को मिलने लगा है

इसी प्रकार गांव के लोगों का आवासीय परिसर की कोई वेल्यू नही होती थी हमने हरदा जिले में शुरुआत की जिसके कारण गांव के किसानों मजदूरों को भी उनकी आवासीय जगह की पावती बनाकर दी जाने लगी इस योजना को राज्य के अलावा केंद्र ने भी अपने प्रोग्राम में शामिल किया व इसका फायदा पूरे देश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मिलने लगा

चारुवा बेल्ट में आएगा नहर का पानी

कृषि मंत्री ने एक बार फिर अपनी सबसे महत्वाकांक्षी योजना मोरण्ड गंजाल का जिक्र करते हुए कहा कि शीघ्र ही नहर का पानी बचे हुए हिस्से मे मिलने लगेगा टेमलाबाड़ी,जूनापानी,दामोदरपुरा क्षेत्र में किसानों को भरपूर पानी मिलेगा व अभी जहां पानी की व्यवस्था नहीं है वहां पानी ही पानी होगा जैसे कि छिपावड से देवपुर तक नहर का पानी मिल रहा है

ALSO READ

कृषि मंत्री कमल पटेल ने आम मतदाताओं का धन्यवाद किया जिन्होंने भाजपा को वोट देकर राज्य व केंद्र में भाजपा की सरकारें बनवाई जिसके कारण चहुंमुखी विकास हो रहा है आम गरीब मजदूर,किसान व्यापारी हर क्षेत्र में भाजपा ने काम किया है जल्द ही हम्माली में लगने वाली किसान की राशि को भी व्यापारियों व किसानों के बीच बराबर बांटने की योजना बना रहे हैं।

विधायक प्रतिनिधि ललित पालीवाल ने मंडी में फायर ब्रिगेड,100 टन के कांटे ,व कर्मचारियों की कमी की मांग रखी जिसे कृषि मंत्री कमल पटेल ने शीघ्र पूरी करने की बात कही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे मंच पर मंडल अध्यक्ष संतोष कलम,महेंद्र सिंह खनूजा,गंगाविशन मुनीम,ललित पालीवाल, विजयंत गौर,नितिन गुप्ता,सुनील जैन,पूनमचंद सोनी,मोहन सोलंकी,मौजूद रहे

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button