Khirkiya News : महिलाओं में छुपी प्रतिभा को उभारने चंदना श्राविका संगठन तथा महावीर महिला मंडल ने किया सामूहिक आयोजन

Latest Khirkiya News: खिरकिया में बसंत पंचमी, गणतंत्र दिवस और पूज्य प्रवर्तक देव जिनेंद्रमुनिजी महाराज साहब के 26 वें दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में चंदना श्राविका संगठन तथा महावीर महिला मंडल द्वारा एक सामूहिक प्रस्तुति रखी गई।

ललित बथोले, उज्जवल प्रदेश, खिरकिया
Latest Khirkiya News: खिरकिया में बसंत पंचमी, गणतंत्र दिवस और पूज्य प्रवर्तक देव जिनेंद्रमुनिजी महाराज साहब के 26 वें दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में चंदना श्राविका संगठन तथा महावीर महिला मंडल द्वारा एक सामूहिक प्रस्तुति रखी गई। इस अवसर पर मां सरस्वती का पूजन किया गया। साथ ही देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों का गायन भी किया गया।

पूज्य प्रवर्तक देव को अनंत शुभकामनाएं प्रस्तुत की। आपका संयमी जीवन उत्तरोत्तर प्रगति की ओर बढ़े और आप अपने परम लक्ष्य को प्राप्त करें। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मंडलों की अध्यक्ष ने अपनी-अपनी प्रस्तुति रखी साथ ही समाज में तथा महिलाओं में छुपी प्रतिभाओं को उभरने के विषय में अन्य तरह की गतिविधियों का उल्लेख किया गया।

हमारी छोटी प्रतिभाएं मंच तक आए तथा अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा मिले। ऐसी भावना के साथ आने वाले समय में होने वाली भविष्य की रूपरेखा तय की गई। सदस्यो द्वारा वार्षिक फंड इकट्ठा करने हेतु अपने सुझाव रखे गए। महावीर महिला मंडल के अध्यक्ष संगीता विनायक एवं चंदन बाला श्रविका मंडल की अध्यक्षा प्रियंका सांड ने सरस्वती पूजन किया साथ ही मंडल द्वारा महिलाओं में प्रभावना का वितरण किया और सामूहिक गेम खिलाया गया।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button