Khirkiya News : माहेश्वरी समाज में नवीन कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति से पूनमचंद सोनी अध्यक्ष व विजय काबरा उपाध्यक्ष चुने गए

दिनांक 4 दिसंबर 2022 को माहेश्वरी भवन के खिरकिया में माहेश्वरी समाज की साधारण सभा का आयोजन किया गया । जिसमे नवीन कार्यकाल के लिए चुनाव सम्पन्न हुए ।

ललित बथोले, उज्जवल प्रदेश, खिरकिया
Khirkiya News : चुनाव के पूर्व भरत हेडा ने सामाजिक गतिविधियों, सामाजिक एकता, सामाजिक संवाद पर अपने विचार रखे। सामाजिक बंधुओ सामाजिक पदाधिकारियों के कर्तव्य व अधिकारों पर अपना संबोधन दिया । इसी कड़ी में शरद तोषनीवाल व दीपक टावरी ने भी समाज को संबोधित किया। इसके बाद सर्व सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न हुए।

जिसमे पूनमचंद सोनी को अध्यक्ष बनाया गया, उपाध्यक्ष पद पर विजय काबरा, सचिव पद पर शरद तोषनीवाल, कोषाध्यक्ष पद पर लक्ष्मीकांत हेड़ा, सहसचिव पद अशोक मूंदड़ा, संगठन मंत्री आशुतोष कोठारी व प्रचार मंत्री पद के लिए शरद तापड़िया को चुना। पूर्वअध्यक्ष राजेन्द्र मालू मुरली भैया की अध्यक्षता में यह बैठक सम्पन्न हुई। प्रक्रिया का संचालन पूर्व सचिव निलेश तापड़िया ने किया। साथ ही बंकटलाल तोषनीवाल, राजेंद्र मालू (मुरली भैया) माहेश्वरी समाज के संरक्षक रहेंगे । बैठक में सामाजिक बंधुओं ने पूर्व अध्यक्ष श्री मालू के कार्यकाल की सराहना की। इस दौरान उनकी उपलब्धियों का समाज ने तालियों से स्वागत कर अभिनंदन किया।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button