Khirkiya News: राज्यस्तरीय कबड्डी समापन पर सुदीप कमल पटेल ने दिया प्रथम पुरस्कार

Latest Khirkiya News: जिले के खिरकिया में विशाल राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रदेश भर से 36 महिला पुरुष की टीमें शामिल हुई

ललित बथोले, उज्जवल प्रदेश, हरदा

Latest Khirkiya News: जिले के खिरकिया में विशाल राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रदेश भर से 36 महिला पुरुष की टीमें शामिल हुई आई टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया इसी के साथ दर्शकों ने भी कबड्डी प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया एक तरफ दर्शकों का हुजूम अंदाजा लगा रहा था कौन सी टीम जीतेगी वही टीम मेम्बर भी उत्साह से भरपूर नजर आए

महिला टीमो ने किया कमाल

36 टीम में से 20 टीमें महिलाओं की थी जिसमे लड़कियों ने बेहद ही रोचक अंदाज में अपने प्रतिद्वंद्वी टीम को धूल चटाई इस प्रतियोगिता में प्रथम ईनाम जबलपुर की टीम ने अपने नाम किया द्वतीय इनाम रीवा व तीसरा खातेगांव की टीम ने अपने नाम किया

पुरुष वर्ग में भी प्रथम जबलपुर

इसी प्रकार पुरुष वर्ग की टीमो में भी जबलपुर ने पहला इनाम 31000 रुपये अपने नाम किया दूसरा इनाम सतना टीम व तीसरा आरसीसी भोपाल ने अपने नाम किया

सुदीप पटेल ने दिया पहला इनाम

पूर्व जनपद उपाध्यक्ष व युवाओं के चहेते नेता सुदीप कमल पटेल के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता में 31000 रुपये का पहला इनाम दिया दूसरा इनाम अवनीश रिंकू पगारे व राहुल सरपंच ने दिया तीसरा इनाम रामेश्वर दशोरे व नवीन सोलंकी ने दिया

महिला वर्ग का पहला इनाम पार्षद श्रीमती नेहा रविन्द्र दुआ के द्वारा दूसरा इनाम जयप्रकाश हाड़ा के द्वारा दिया गया वही नगर के व्यापारी पंकज सांड ने कार्यक्रम में आयोजक समिति को 21000 रुपये दिए,कबड्डी एसोसिएशन ने 21000 रुपये दिए,11000 रुपये धीरज मीणा डेडग़ांव के द्वारा समिति को दिए गए समितिने इनका आभार माना

लाइव कॉमेंटेटर जुल्फकार व रंजीत बिश्नोई, सुहागमल पंवार इन तीनो कॉमेंटेटर ने भी जनता का दिल जीत लिया बेहद संजीदा व हंसी ठहाकों के बीच इन तीनो के द्वार लाइव कमेंट्री की गई बालीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजीत बिश्नोई ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया

इसी प्रकार ऑफिसियल अंतरराष्ट्रीय एम्पायर अरुण राजपूत,जगदीश सुतार वही राष्ट्रीय एम्पायर पुष्पेंद्र यादव,सुरेश बघेल,अरुण बिश्नोई,राजेश बिश्नोई ,मधु पांडे रीवा उपस्थित रहे।कबड्डी आयोजन के संरक्षक हरदा जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष रामजीवन गोदारा रहे पूनम गिला ने सबसे ज्यादा आकर्षक कबड्डी खेली आयोजक समिति के सतपाल जाणी, राम बिश्नोई के द्वारा किए गए आयोजन की सबने सराहना की।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button