Kisan Sammaan Pension Yojana : किसानों को हर साल मिलेंगे 13,800 रुपए
Kisan Sammaan Pension Yojana : केन्द्र द्वारा चलाई गई किसान सम्मान निधि की तर्ज पर राजस्थान सरकार भी किसान सम्मान पेंशन योजना शुरू की है जिसके तहत किसानों को पेंशन के रूप में हर साल13,800 रुपए दिये जाएंगे।

Kisan Sammaan Pension Yojana : उज्जवल प्रदेश डेस्क. केन्द्र द्वारा चलाई गई किसान सम्मान निधि की तर्ज पर राजस्थान सरकार भी किसान सम्मान पेंशन योजना शुरू की है जिसके तहत किसानों को पेंशन के रूप में हर साल13,800 रुपए दिये जाएंगे।
बता दें कि देशभर में केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई तरह की लाभकारी व कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। जिनका लाभ उन्हें मिल रहा है। इसी के साथ राज्य सरकार की तरफ से मप्र के लघु व सीमांत किसानों के लिए एक राहत प्रदान करने वाली खास योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 13,800 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
यह है Kisan Sammaan Pension Yojana
राजस्थान की भाजपा सरकार की तरफ से किसानों के लिये “राजस्थान कृषक सम्मान पेंशन योजना” जिसे लघु व सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को हर माह एक निश्चित राशि पेंशन के रूप में दी जाती है। बता दें कि यह राज्य सरकार की तरफ से बुजुर्ग किसानों को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना का लाभ लघु व सीमांत श्रेणी के किसान ही ले सकते हैं।
प्रति माह 1150 रुपए की आर्थिक सहायता
राज्य सरकार की तरफ से शुरू की गई राजस्थान कृषक सम्मान पेंशन योजना (Rajasthan Kisan Samman Pension Yojana) के अंतर्गत राज्य के पात्र किसानों को हर माह 1150 रुपए की आर्थिक सहायता राशि सीधे उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर होगी। इस तरह हर किसान को इस योजना के माध्यम से सालभर में कुल 13800 रुपए की आर्थिक मदद मिल सकेगी।
सरकार ने तय की गाइड लाइन
राज्य सरकार की तरफ से राजस्थान कृषक सम्मान पेंशन योजना (Rajasthan Kisan Samman Pension Yojana) के लिए पात्रता और शर्तें भी तय की हुई है, किसानों को उनके आधार पर ही योजना का लाभ दिया जाता है, यह पात्रता और शर्तें इस प्रकार से हैं।
इन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ
सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक यह योजना बुजुर्ग किसानों के लिए है, मगर कुछ ऐसे लोग इस योजना से बाहर हैं जो पहले से अन्य योजना का लाभ ले रहे हैं। जैसे कि सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे: वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, तलाकशुदा पेंशन, विशेष योग्यजन पेंशन का लाभ ले रहे हैं। ऐसे लोग इस योजना में पात्र नहीं होंगे, चाहे वे योजना की बाकी सभी शर्तें पूरी क्यों न करते हों।
इस तरह करें आवेदन
यदि आप राजस्थान कृषक सम्मान पेंशन योजना (Rajasthan Kisan Samman Pension Yojana) के लिए पात्र हैं लेकिन अभी तक इस योजना का लाभ नहीं ले रहे, तो आप इसके लिए ई–मित्र केंद्र, जन सेवा केंद्र या स्थानीय पंचायत कार्यालय के माध्यम से इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।