कोहली 50 रन बनाते हैं फिर भी लगता है वो फेल हुए, तकनीक में कोई खराबी नहीं: पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब फार्म से गुजर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में भी वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। टीम इंडिया को घर पर साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलनी है जिसके लिए उनको आराम दिया गया है। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि इस ब्रेक के बाद वह अच्छी वापसी करने में कामयाब होंगे।

अजहर ने कहा, "जब कोहली 50 रन बनाते हैं तो ऐसा लगता है मानो वह फेल हो गए हैं। यह बात सही है कि उन्होंने इस साल ज्यादा कुछ नहीं किया, हर एक खिलाड़ी यहां तक कि सबसे बेहतरीन भी अपने करियर में बुरे दौर से होकर गुजरता है। कोहली लगातार काफी क्रिकेट खेलते रहे हैं और अब उनको छोटा सा ब्रेक मिला है तो वह इंग्लैंड में अपने फार्म में वापस लौटेंगे।"

विराट के इंग्लैंड दौरे पर अच्छा करने की उम्मीद है, अजहर का मानना है कि उनकी रन ना बनाने के लिए उनकी तकनीक जिम्मेदारी नहीं है। एक अच्छी पारी के साथ ही कोहली अपने पुराने रंग में खेल दिखाते नजर आएंगे। यह सबकुछ उनकी एक बड़ी पारी पर निर्भर करता है। आने वाली सीरीज इस दिग्गज बल्लेबाज के लिए अहम साबित होने वाला है।

अजहर ने कहा, "कोहली की तकनीक में किसी भी तरह की कोई खराबी नहीं है, कभी कभी आपको थोड़े से भाग्य का साथ भी चाहिए होता है। एक बड़ी पारी या एक शतकीय पारी उनकी आक्रामकता को वापस ले आएगी और आपको वह एकदम से अलग खिलाड़ी नजर आएंगे।"

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button