कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा आपरेशन प्रहार में बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्तः दो आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान जी के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को नशे के लिए प्रयुक्त होने वाली अवैध शराब के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जो कोतवाली पुलिस को ग्राम लखनपुर से कुछ आपराधिक तत्वो द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बेचनें हेतु स्मलिंग किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई।

इसी क्रम में शनिवार की दोपहर में मुखबिर की सूचना पर टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, प्रधान आरक्षक शेख रसीद महेन्द्र राठौर, आरक्षक कपिल सोलंकी, पूर्णानन्द मिश्रा की टीम द्वारा आरोपी सोनू सिहं उर्फ सोनू वादी पिता गुनी परस्ते उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम लखनपुर एवं नाम रामजी धुर्वे (वादी) पिता रामअवतार धुर्वे (वादी) उम्र 20 वर्ष निवासी सकोला थाना चचाई जिला अनूपपुर को बिना नम्बर की काले रंग की टीवीएस अपाचे मोटर सायकल में तेल के पीपों (डब्बे) में भरकर ले जाते हुए कुल 60 लीटर कच्ची महुआ देशी शराब जप्त की जाकर आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 515/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button