Ladli Behna Yojana : CM Mohan Yadav ने लाड़ली बहनों के अकाउंट में भेजें 1250 रुपये
Ladli Behna Yojana : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सिधी जिले में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से लाड़ली बहनों के अकाउंट में 1250 रुपये ट्रांसफर किए।

Ladli Behna Yojana : उज्जवल प्रदेश, सीधी. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने सीधी जिले में आयोजित कार्यक्रम से लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की मई महीने की 1250 रुपये की किस्त महिलाओं के खाते में भेज दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन (Mukhyamantri Samajik Suraksha Pension) हितग्राहियों और बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग राशि का अंतरण भी सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया है।
सीएम ने दी 180 करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) सीधी खुर्द और मझौली में आयोजित कार्यक्रम में सीधी जिले को 180.24 करोड़ रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री डॉ यादव सीधी खुर्द में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 9252.9 लाख रुपये लागत के 63 विकास कार्यो का शिलान्यास तथा 1940.43 लाख रुपये लागत के 21 विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
सशक्तिकरण और खुशहाली की एक और किस्त
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सीधी के खुर्द में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहनों के खातों में ₹1551.89 करोड़, 56.83 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को ₹341 करोड़ और 26 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेंडर रीफिलिंग हेतु ₹30.83 करोड़ की… pic.twitter.com/QT2RCGE47i
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) May 15, 2025
कार्यक्रम में 2020.94 लाख रुपये लागत के म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के 16 कार्यो का, 4963 लाख रूपये लागत के नगरीय प्रशासन एवं विकास संभाग के 9 कार्यों का, 598.61 लाख रुपये लागत के लोक निर्माण विभाग भवन के 3 कार्यो का, 1260.82 लाख रुपये लागत के लोक निर्माण विभाग भवन सड़क के 3 कार्यो का, 83.10 लाख रुपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्राम पंचायत) के 6 कार्यो का, 246.23 लाख रुपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्राम पंचायत) के 20 कार्यों का एवं 80.20 लाख रुपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्रा.यां.सेवा सीधी) के 6 कार्यों का शिलान्यास किया गया।