Ladli Behna Yojana : CM शिवराज 30 अप्रैल तक रोज करेंगे ब्रांडिंग
Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहना योजना की सफलता को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब तीस अप्रेल तक रोज किसी न किसी जिले का दौरा करेंगे और वहां सभाओं के माध्यम से महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे।
Ladli Behna Yojana : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. लाड़ली बहना योजना की सफलता को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब तीस अप्रेल तक रोज किसी न किसी जिले का दौरा करेंगे और वहां सभाओं के माध्यम से महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे। सीएम का फोकस उन क्षेत्रों में ज्यादा होगा जहां महिला पुरुष के अनुपात में लाड़ली बहना के भरे गए आवेदनों की संख्या कम होगी। इसी तारतम्य में सीएम चौहान गुरुवार को मुरैना और फिर उज्जैन पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री चौहान 12 दिनों में लाड़ली बहना योजना में भरे गए 53 लाख से अधिक आवेदन और जिलों में हो रही उनकी सभाओं में महिलाओं की भीड़ को देखते हुए योजना की ब्रांडिंग करने पर और जोर देने वाले हैं। डेढ़ करोड़ हितग्राहियों को टारगेट करके चल रही सरकार का मानना है कि अभी एक करोड़ महिलाओं के आवेदन और भरे जाएंगे और इसे गति देने के लिए सीएम चौहान रोज किसी न किसी जिले का दौरा करेंगे।
ALSO READ
- Ladli Bahna Yojana: सीएम शिवराज ने ग्राम सभाओं को किया वर्चुअली संबोधित, कहा देशभर में लोकप्रिय होगी योजना
- Ladli Bahna Yojana : CM शिवराज बोले- लाड़ली बहना योजना में दूसरे राज्यों के लोग न कर पाएं आवेदन
- शिवराज कैबिनेट में Ladli Bahna Yojana को मंजूरी, जानिए कब और कहां से भरे जाएंगे फॉर्म
सीएम चौहान 6 अप्रेल को मुरैना, 8 अप्रेल को रतलाम, 9 अप्रेल को जबलपुर, दस अप्रेल को सीहोर व सीधी, 12 अप्रेल को शाजापुर जाएंगे। इसके बाद 14 अप्रेल को महू व खरगोन, 16 अप्रेल को ग्वालियर में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ महिलाओं को संबोधित करेंगे।
इन दिनों में नहीं होगा लाड़ली बहना का आनलाइन पंजीयन
राज्य शासन ने फैसला किया है कि शासकीय अवकाश के मद्देनजर इस माह 6 दिन लाड़ली बहना योजना की आॅनलाइन प्रविष्टि नहीं कराई जाएगी। इसको लेकर महिला और बाल विकास विभाग के संचालक ने सभी कलेक्टरों को लिखे पत्र में कहा है कि 9 अप्रेल, 14 अप्रेल, 16 अप्रेल, 23 अप्रेल और 30 अप्रेल को आॅनलाइन आवेदन की प्रविष्टि रविवार, अंबेडकर जयंती, बैसाखी, अक्षय तृतीया, ईदउल फितर के कारण नहीं होगी।
लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म करें डाउनलोड, MP Ladli Behna Yojana Apply Online