Ladli Behna Yojana: MP की तीन करोड़ बहनें बनेंगी लखपति
Ladli Behna Yojana: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व मप्र की मोहन सरकार अब 2025-26 तीन करोड़ लाड़ली बहनों को लखपति बनाने का निर्णय लिया है। योजना को लेकर सरकार ने नया प्लान बनाया है।

Ladli Behna Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व मप्र की मोहन सरकार अब 2025-26 तीन करोड़ लाड़ली बहनों को लखपति बनाने का निर्णय लिया है। योजना को लेकर सरकार ने नया प्लान बनाया है। बता दें कि मप्र सहित देशभर में महिलाओं के बीच काफी यह योजना काफी लोकप्रिय है।
22 फरवरी 2025 शनिवार को एक बड़ी खबर सामने है कि लाड़ली बहना योजना के को लेकर राज्य के सीएम मोहन यादव व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि देश की करीब 3 करोड़ महिलाओं को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत अगली पहल में इन्हें लखपति बनाने का काम किया जाएगा। इसको लेकर सरकार एक नया प्लान तैयार कर रही है।
3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनायेंगे
22 फरवरी 2025 को शनिवार मप के रायसेन में देशव्यापी नक्शा पायलट प्रोजेक्टर के लॉन्चिंग के शुभारंभ के समय केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ये बात कही है। वहीं पूर्व सीएम और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री ने संबांधन के दौरान कहा कि सरकार अब हम लाड़ली बहनों को लखपति बनाने की योजना पर काम कर रही है। इस योजना के तहत लाड़ली बहनों सहित देशभर की 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा।
रोडमैप भी सरकार ने तैयार किया
लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को 5 लाख रुपए तक का ऋण बिना किसी ब्याज के सरकार देगी। इसलिए इस योजना को लखपति दीदी योजना कहते हैं। मप्र की मोहन सरकार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं को लखपति दीदी योजना से जोड़ने का काम कर रही है। इसका रोडमैप भी सरकार ने तैयार किया है। इसके तहत महिलाओं को बिजनेस, दुकान या किसी अन्य प्रकार का काम शुरू करेगी।
खुद का कारोबार कर सकेंगेी महिलायें
मप्र में लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) से जुड़ी पात्र महिलाओं को लखपति दीदी योजना से जोड़ने के लिए महिलाओं के स्वयं सहायता समूह (SHG) तैयार किए जाएंगे जिसमें योजना में कम से कम 10 महिलाएं शामिल होंगी, उनको व्यवसाय या व्यापार प्लान बनाना होगा। व्यापार प्लान बनने के बाद सरकार इस प्लान को स्वयं सहायता समूह द्वारा सरकार को भेजा जाएगा।
इसके बाद सरकार की ओर से लखपति दीदी योजना से जुडे़ अधिकारी आपके द्वारा भेजे गए प्रस्ताव की समीक्षा करेगी। वहीं इसके बाद यदि आपका प्रस्ताव स्वीकार हो जाता है तो आपको लखपति दीदी योजना के तहत बिना ब्याज के 5 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। इस राशि से लाड़ली बहना योजना समूह की महिलाएं अपना व्यवसाय शुरू कर सकेंगी।
योजना का लाभ इन शर्तों पर मिलेगा
- योजना के लाभ के लिये महिला का ग्रामीण क्षेत्र का होना अनिवार्य है।
- ग्रामीण महिला सीएचजी यानी स्वयं सहायता समूह की सदस्य होनी चाहिए।
- महिला की उम्र कम से कम 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
- लाभ लेने वाली महिला आर्थिक रूप से कमजोर होनी चाहिए।
यह है लखपति दीदी योजना ?
योजना के अंतर्गत महिला को स्किल ट्रेनिंग प्रदान करके उन्हें व्यापार से जोड़ने की शुरुआत करेंगे। लखपति दीदी योजना में ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी) की दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई–एनआरएलएम) योजना का समावेश किया गया है। इसमें डीएवाई–एनआरएलएम के तहत 30 जून 2024 तक 10.05 करोड़ महिलाओं को 90.86 लाख स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) में शामिल किया गया है।