Land Acquisition: उप्र में परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण का मुआवजा 15 मार्च 2025 तक

Land Acquisition: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जमीन अधिग्रहण का मुआवजा को लेकर 04 मार्च 2025 को एक बैठक कर अहम निर्णय की। बैठक में उन्होंने कहा कि 15 मार्च 2025 तक मुआवजा राशि 15 मार्च तक कर दिया जाएगा।

Land Acquisition: उज्जवल प्रदेश डेस्क. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जमीन अधिग्रहण का मुआवजा को लेकर 04 मार्च 2025 को एक बैठक कर अहम निर्णय की। बैठक में उन्होंने कहा कि 15 मार्च 2025 तक मुआवजा राशि 15 मार्च तक कर दिया जाएगा।

15 मार्च तक मुआवजा राशि दिए जाने के निर्देश

राज्य के किसानों को 15 मार्च तक मुआवजा राशि का वितरण करने के अफसरों को निर्देश हैं। उन्होंने प्रदेश में कई चालू प्रोजेक्ट्स में लंबित भूमि अधिग्रहण मुआवजे का मार्च 2025 में वितरण किया जाना है। इस संबंध में संबंधित अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई कर किसानों को उनकी जमीन अधिग्रहण का मुआवजा देना तय करें।

कार्रवाई 15 मार्च तक पूरी करने के निर्देश

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र और राज्य सरकार से जुड़ी विकास परियोजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक की। बैठक में सरकार के वरिष्ठ अफसरों व कई जिलों के जिलाधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। उन्होंने कहा कि विभिन्न जनपदों में चल रहीं केंद्र और राज्य सरकार की विकास परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण तथा मुआवजा वितरण की कार्रवाई 15 मार्च तक पूरी कर ली जाए।

किसानों के परिवारों से बातचीत करें अधिकारी

सीएम योगी ने कहा कि परियोजनाओं की समयबद्धता जरूरी है। इनसे रोजगार बढ़ने के साथ ही आम जनमानस के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने आग कहा कि परियोजना में देरी से कॉस्ट रिवाइज करने की आवश्यकता पड़ती है। इससे राजस्व पर बुरा असर पड़ता है। विकास परियोजनाओं के लिए जिला प्रशासन भूमि का अधिग्रहण या मुआवजा वितरण की नियमित समीक्षा करते हुए प्रभावित किसानों/ परिवारों से बातचीत करें।

हर सप्ताह व 15 दिन में समीक्षा करें जिलाधिकारी व आयुक्त

सीएम ने कहा कि जिलाधिकारी हर सप्ताह और आयुक्त हर 15 दिन में इसकी समीक्षा करें और सीएम आपिस , मुख्य सचिव कार्यालय व संबंधित विभागों के अफसरों को अवगत कराते हुए नोट भेजें। उन्होंने कहा कि सामान्य नागरिक विकास चाहता है, उसे विकास के अच्छे परिणामों से अवगत कराएं। मुआवजा के लिए सर्किट रेट की जानकारी उसे पहले से ही दे दी जानी चाहिए।

2000 से 3000 अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन

मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरू हो चुके प्रोजेक्ट्स में नोडल अफसरों की तय रूप से तैनाती की जानी चाहिए। साथ ही उनके कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता का पूरा ध्यान रखा जाना जाए । ग्रेटर नोएडा में ईएसआईसी द्वारा 350 और गोरखपुर में 100 बेड के अस्पताल निर्माण की कार्रवाई को तय समय पर किया जाए। कार्य के दौरान इसमें आ रही समस्याओं का शीघ्र समाधान भी निकाला जाए। ग्रेटर नोएडा में हॉस्पिटल निर्माण से करीब एक हजार प्रत्यक्ष और 2000 से 3000 अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा।

वाराणसी से जुड़े कई विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी दी

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में बाधा डालने वालों से संबंधित अफसर लोगों को चिह्नित करें और उनसे सख्ती से निपटें। उन्होंने वाराणसी से जुड़े कई विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी दी और इन कामों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि विकास और रोजगार सृजन ही हमारा लक्ष्य है और इसके लिए जीरो पेंडेंसी की अवधारणा पर कार्य किया जाना सुनिश्चिचित करें।

प्रदेश के 13 जिलों में किसानों की फसलों को नुकसान हुआ

सीएम ने कहा कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि आलू, सरसों और गेहूं की फसलों को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान पर संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्यों के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल नुकसान क्षेत्र का दौरा कर राहत कार्य पर नजर रखें और प्रभावित लोगों की मदद करें। बता दें कि पिछले दो दिन में यहां हुई बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश के 13 जिलों में किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। इन जिलों में मथुरा, हाथरस, सहारनपुर, अलीगढ़, कासगंज, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, मेरठ, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, रामपुर, संभल व गाजियाबाद शामिल हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button