Latest Bhopal Crime News : नए साल पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई

Bhopal Crime News : न्यू ईयर का जश्न मनाने के नाम पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान VIP रोड, स्मार्टसिटी रोड, New Market, MP नगर और पिपलानी आदि इलाकों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था।

Bhopal Crime News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. न्यू ईयर का जश्न मनाने के नाम पर सड़कों पर हुड़दंग मचाने तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर बीती देर रात तक कार्रवाई की गई। इस दौरान वीआईपी रोड, स्मार्टसिटी रोड,न्यू मार्किट,एमपी नगर और पिपलानी,गाविंदपुरा आदि इलाकों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था।

कई स्थानों पर बीच सड़क पर केक काटने के नाम पर गदर रहे युवओं को भी पुलिस ने समझाइश देकर घर लौटा दिया। पुलिस की स ती के चलते शहर में किसी प्रकार की बड़ी घटना नहीं घटी। हालांकि कई स्थानों से मामूली सड़क हादसों और मारपीट की सूचनाए आती रही।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर चेता दिया था कि नए साल के मद्देनजर शांति और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए न्यू ईयर पर सेलिब्रेशन के दौरान ट्रैफि क व्यवस्था पु ता की गई है। ड्रंक एन ड्राइव और रश ड्राइविंग पर नजर रखी जाएगी। सभी थानों का पुलिस बल सड़कों पर रहकर व्यवस्था संभालेगा।

जरूरत पर चौकियां पर चैकिंग की जाएगी। पुलिस का उद्देश्य है कि लोगों को सेलिब्रेशन में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। 31 दिसंबर की रात में होटलों, बार, मॉडल शॉप, क्लब समेत अन्य मनोरंजनगृहों के बाहर पुलिस दस्ते मुस्तैद रहेंगे। साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, घाटों पर विशेष सतर्क ता के लिए कहा है। शनिवार रात में पुलिस नशा करने वालों की जांच करेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button