Latest Bhopal Crime News : राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद, लाखों रुपए, सुअर और कुत्ते ले उड़े बदमाश
Bhopal Crime News : राजधानी में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है। चोरों पर नकेल कसने के पुलिस के तमाम प्रयास बोने साबित हो रहे हैं। अयोध्या नगर में रहने वाले सिविल इंजीनियर के सूने आवास का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गए।

Bhopal Crime News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजधानी में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है। चोरों पर नकेल कसने के पुलिस के तमाम प्रयास बोने साबित हो रहे हैं। अयोध्या नगर में रहने वाले सिविल इंजीनियर के सूने आवास का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गए। वहीं बागसेवनिया में भी चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर चालिस हजार की नकदी व दस्तावेज चोरी कर फरार हो गए।
ऐशबाग में खुले मकान में घुसकर चोर पांच मोबाइल व एक घड़ी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। शाहजहांनाबाद में चोरों ने सुअरों से भरा पिंजरा चोरी कर लिया, जिसमें एक कुत्ता भी मौजूद था। सभी मामालें में पुलि’ ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार 40 वर्षीय बाबूराव अयोध्या एक्सटेंशन के एमआईजी क्वार्टर में रहते हैं। वह औरंगाबाद में स्थित निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर के तौर पर काम करते हैं। उनका परिवार भोपाल में ही रहता है, पिछले साल 22 दिसंबर को उनकी पत्नी व बच्चे उनके पास औरंगाबाद गए थे।
ALSO READ
- लापता युवती की तालाब में मिली लाश
- तलाकशुदा ब्यूटीशियन के साथ युवक ने किया बलात्कार
- ऑटो चालक को मालिक ने बंधक बनाकर पीटा, पुलिस ने कराया मुक्त
- 3 साल की मासूम के साथ ताऊ ने किया दुष्कर्म
- 7 साल की बच्ची से बलात्कार का दोषी गया जेल
उन्होंने अपने मकान में ताला लगाने के बाद चाबी पास में रहने वाली मौसी को दे दी थी। 23 तारीख को मौसी के लड़के ने कॉल पर जानकारी दी कि उनके मकान का ताला टूटा है। फरियादी ने उससे दूसरा ताला लगाने की बात कह दी। बीती एक जनवरी को उन्होंने लौटकर चेक किया। घर में रखी टीवी,सेटअप बॉक्स,वायफाई कनेक्शन व अन्य सोने चांदी का सामान चोरी जा चुका था।
इतना ही नहीं चोर यहां से बच्चों की गुल्लक तक चोरी कर ले गए। वहीं बागसेवनिया स्थित नारायण नगर में रहने वाले मुकुल पंथी ने पुलिस को बताया कि चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर प्रवेश किया। आरोपी यहां से चालिस हजार की नकदी, जेवरात आदि सामान चोरी कर फरार हो गए।
वहीं ऐशबाग सुंदर हो स गोविंद गार्डन में रहने वाले विकल्प सिंह के खुले घर में दाखिल हुए चोरों ने पांच मोबाइल फोन,एक घड़ी व अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। इधर शाहजहांनाबाद की ईदगाह हिल्स झुग्गी बस्ती में रहने वाले रंजीत चौटाला के घर के बाहर बने सुअर के बाड़े में घुसकर चोर पिंजरे में बंद आठ सुअर,एक कुत्ता पिंजरा सहित चोरी कर फरार हो गए। पुलिस इन में से एक भी वारदात में आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकी है।