Latest Bhopal News : कोलार को 4 करोड़ के सड़क निर्माण की सौगात, विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया भूमिपूजन

Bhopal News : शनिवार और रविवार कोलार के विकास के लिये महत्वपूर्ण दिन रहे। इन दो दिनों में कोलार की कई कॉलोनियों को 4 करोड़ की सड़क निर्माण कार्यों की सौगात मिली।

Bhopal News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. शनिवार और रविवार कोलार के विकास के लिये महत्वपूर्ण दिन रहे। इन दो दिनों में कोलार की कई कॉलोनियों को 4 करोड़ की सड़क निर्माण कार्यों की सौगात मिली। दरअसल विधायक रामेश्वर शर्मा ने पिछले दो दिनों में कोलार के वार्ड – 81 एवं 82 के क्षेत्रों दो दर्जन के लगभग सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। यह सब भूमिपूजन स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों के साथ किया गया।

भूमिपूजन करने पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कोलार हो या हुजूर का कोई भी क्षेत्र मैने हर घर सड़क और हर घर पानी पहुंचाने की ठानी है। चाहे ग्रामीण इलाका हो या शहरी हर ओर विकास की अविरल धारा बह रही है। जनता की सभी परेशानियों को हल करने के लिए मैं 24×7 तत्पर रहता हूँ।

वार्ड – 82 व 81 की अंदरूनी सड़कों का निर्माण होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा होगी और रहवासी क्षेत्रों की खूबसूरती भी बढ़ेगी। हमनें कोलार को 6-लेन से इसलिए जोड़ा ताकि इस क्षेत्र में व्यापार और रोजगार के नये अवसर सृजित हों। ऐसे में जब क्षेत्र की अंदरूनी सड़कें भी बेहतर होगी तो क्षेत्र के विकास और तरक्की में बढ़ोतरी होगी।

इन सड़कों का हुआ भूमिपूजन

  • सर्वधर्म बी-सेक्टर मे तिवारी आटा चक्की के सामने की सड़क
  • गणपति इंक्लेव की विभिन्न गलियों का निर्माण
  • सर्वधर्म सी – सेक्टर में गुड्डू भदौरिया जी के घर के पीछे की सड़क
  • सर्वधर्म सी-सेक्टर में शिव शर्मा जी के घर के पास की सड़क
  • सूर्या कॉलोनी की सड़क कावेरी कॉलोनी की सड़क
  • सर्वधर्म सी-सेक्टर में विभा रायकवार जी के घर के पास की सड़क
  • सर्वधर्म सी-सेक्टर में रिता मिश्रा जी के घर के पास की सड़क
  • बंजारी गांव में शासकीय स्कूल के सामने की सड़क
  • कान्हाकुंज फेस-2 में मकान नं. 90 से 98 एवं अन्य स्थानों पर
  • सी. सी. सड़क का भूमिपूजन भगत सिंह नगर
  • सी.सी. सड़क का भूमिपूजन राजवेद्य कॉलोनी में बी.एस.एन.एल टॉवर के पीछे
  • सी. सी. सड़क का भूमिपूजन गरीब नगर में टॉवर के पास
  • सी.सी. सड़क का भूमिपूजन अमराई झुग्गी बस्ती में
  • सी.सी. सड़क एवं नाली का भूमिपूजन गेंहूखेड़ा में हाट बाजार के पास
  • सी.सी. सड़क का भूमिपूजन गेहूखेड़ा में वंदना नगर हनुमान मंदिर के पीछे
  • सी. सी. सड़क का भूमिपूजन वंदना नगर, टी-सेक्टर
  • सी. सी. सड़क का भूमिपूजन पीरबड़ली गांव
  • सी.सी. सड़क का भूमिपूजन दौलतपुर गांव

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button