Lava Yuva 2: 50MP Camera, 5000 MAH बैटरी और कीमत मात्र 9,499/-

Lava Yuva 2, नया 5G स्मार्टफोन है और इसमें 50 MP Camera का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Lava Yuva 2: भारत में लावा कंपनी ने अपनी युवा सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। लावा कंपनी का युवा 2, नया 5जी स्मार्टफोन (Lava Yuva 2 5G Smartphone) है और इसमें 50 मेगापिक्सल (50 MP Camera) का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में यूनिसॉक टी 760 चिपसेट, 5000 एमएएच बैटरी व 6.67 इंच एचडी+ स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलते हैं। लावा युवा 2 (Lava Yuva 2), 5जी स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,499 रुपये है।

स्मार्टफोन को देशभर के रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने फिलहाल इस हैंडसेट को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। लावा के इस स्मार्टफोन को मार्बल ब्लैक और मार्बल व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है। यह फोन एक साल की वारंटी के साथ आता है। स्मार्टफोन के साथ कंपनी डोरसटेप सर्विस फ्री ऑफर कर रही है।

लावा युवा 2 (Lava Yuva 2) 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच एचडी+ स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 700 निट्स है। लावा के इस हैंडसेट में यूनिसॉक टी 760 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम मिलती है। इंडियन कंपनी का यह स्मार्टफोन 4 जीबी तक वर्चुअल रैम ऑप्शन के साथ आता है। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

Also Read: दक्षिण कोरियाई विमान से टकराई चिड़िया, लगी आग, देखें वायरल वीडियो

हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14 ओएस के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए लावा युवा 2, 5 जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 50एमपी एआई प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। लावा के इस फोन के रियर कैमरा मॉड्यूल में एक नोटिफिकेशन लाइट मिलती है।

Also Read: E-Mandi Yojana: 1 अप्रैल तक सभी 259 कृषि उपज मंडियां होगी हाईटेक

कंपनी का कहना है कि इन-सिस्टम और ऐप नोटिफिकेशन के अलावा इनकमिंग कॉल आने पर लाइट ब्लिंक होगी। युवा-2, 5 जी को पावर देने के लिए 5000 एमएएच बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 18 डब्ल्यू वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी मौजूद हैं। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक फीचर्स दिए गए हैं।

Lava Yuva 2 की पूरी स्पेफिकेंशन

NetworkTechnologyGSM / HSPA / LTE / 5G
LaunchAnnounced2024, December 27
StatusComing soon. Exp. release 2025, January
BodyDimensions165 x 75.8 x 8.7 mm (6.50 x 2.98 x 0.34 in)
Weight190 g (6.70 oz)
SIMNano-SIM + Nano-SIM
DisplayTypeIPS LCD, 90Hz, 700 nits
Size6.67 inches, 106.9 cm2 (~85.5% screen-to-body ratio)
Resolution720 x 1612 pixels, 20:9 ratio (~265 ppi density)
PlatformOSAndroid 14
ChipsetUnisoc T760 (6 nm)
CPUOcta-core (1×2.2 GHz Cortex-A76 & 3x Cortex-A76 & 4x Cortex-A55)
GPUMali-G57
MemoryCard slotmicroSDXC
Internal128GB 4GB RAM
UFS 2.2
Main CameraDual50 MP, (wide), AF
2 MP, (macro)
FeaturesLED flash, HDR, panorama
Video1080p@30fps
Selfie cameraSingle8 MP
Video1080p@30fps
SoundLoudspeakerYes, with stereo speakers
3.5mm jackYes
CommsWLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n
Bluetooth5.2, A2DP, LE
PositioningGPS
NFCNo
RadioFM radio
USBUSB Type-C 2.0, OTG
FeaturesSensorsFingerprint (side-mounted), accelerometer, proximity, compass
BatteryTypeLi-Po 5000 mAh
Charging18W wired
MiscColorsMarble Black, Marble White
PriceAbout 110 EUR

विटामिन्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स भरपूर होता है Pink Guava

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button