विधिक साक्षरता शिविर मॉडल स्कूल में संपन्न

धार
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष अवनींद्र कुमार सिंह एवं जिला न्यायाधीश /सचिव महोदय श्री सचिन कुमार घोष के मार्गदर्शन में पैरा लीगल वालंटियर योगेश मालवीय द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन शासकीय मॉडल विद्यालय इंदौर नाका धार में रखा गया ।जिसके मुख्य अतिथि श्री सचिन कुमार घोष (जिला न्यायाधीश), विशेष अतिथि स्वप्निल देशमुख (जिला युवा अधिकारी) नेहरू युवा केंद्र मंचासीन थे! कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

तत्पश्चात पैरा लीगल वालंटियर योगेश मालवीय ने शिविर की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण विभाग के बारे में परिचय करवाया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सचिन कुमार घोष द्वारा नालसा की विभिन्न योजनाएं व मोटरयान अधिनियम, पोक्सो एक्ट, शिक्षा का अधिकार बाल विवाह जैसे बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। साथ ही अपने मौलिक कर्तव्य अधिकारों पर भी प्रकाश डाला। वहीं उपस्थित स्वप्निल देशमुख द्वारा नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार की युवाओं के प्रति चल रही योजनाओं की विभिन्न जानकारी प्रदान की। शिविर के अंत में अतिथियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रत्येक बच्चों को १-१ पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया।शिविर में 150 छात्र छात्राएं व विद्यालय परिवार का समस्त स्टाफ गण उपस्थित थे।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button