अक्टूबर के महीने में फॉलो करें ये फैशन ट्रेंड्स

फैशन में हर दिन कुछ नया होता ही रहता है। लगभग रोजाना ही कपड़ों के नए ट्रेंड्स सामने आते हैं। अक्टूबर में भी कुछ ड्रेसेस ट्रेंड में छाई रहेंगी। इन्हें आप भी अपनी वॉरड्रोब का हिस्सा बना सकती हैं।
ऐसमेट्रिकल कुर्ता
अगर आप फेस्टिव सीजन में ट्रडिशनल के साथ ही चिक लुक भी पाना चाहती हैं तो ऐसमेट्रिकल कुर्ता बेस्ट ऑप्शन है। इसे स्ट्रेट पैंट या फिर प्लाजो के साथ मैच करें। कलर थोड़ा ब्राइट चुनें जो फेस्टिव माहौल के हिसाब से अच्छा है।
वी नेक जंपसूट
वी नेक जंपसूट न सिर्फ पार्टी बल्कि ऑफिस में पहनने के लिए भी शानदार ऑप्शन है। इसके साथ आप चाहें तो सिंपल चेन नेकलेस या फिर लॉन्ग चेन नेकपीस पहन सकती हैं। इस ड्रेस के साथ हाई हील्स जरूर पहनें।
लिटिल ब्लैक ड्रेस
लिटिल ब्लैक ड्रेस हर लड़की के पास होना ही चाहिए, क्योंकि यह पार्टी के लिए बेस्ट होती है। हालांकि, इसमें मौजूद अलग-अलग स्टाइल इसे ऑफिस और इवनिंग हैंगआउट के लिए भी अच्छा ऑप्शन बनाते हैं। इस बार ब्लेजर लाइक ब्लैक ड्रेस ट्रेंड में है जिसे आप ट्राइ कर सकती हैं।
ड्रेस विद फ्रिंज
शॉर्ट ड्रेस हो या लॉन्ग इसमें अगर फ्रिंज है तो सभी की नजरें आप पर ही आकर टिक जाएंगी। इस ड्रेस को आप न सिर्फ पार्टी बल्कि डेट पर जाने के लिए भी पहन सकती हैं।
फ्रिली हेमलाइन ऐंड बो वेस्ट-टाइ
फ्रिली हेमलाइन विद बो वेस्ट-टाइ इस बार ट्रेंड लिस्ट में शामिल है। इस ड्रेस में मौजूद फ्रिल्स जहां गर्ली फील देते हैं वहीं लॉन्ग स्लीव्स इसमें एलिगेंस ऐड करती हैं। यह ड्रेस ऑफिस के साथ ही डिनर पर जाने के लिए भी पहनी जा सकती है।