अनचाहे बालों के लिए शेविंग करें या वैक्सिंग?

अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए वैक्सिंग करवानी चाहिए या घर पर ही रेजर का इस्तेमाल कर शेविंग करनी चाहिए? ज्यादातर लड़कियां और महिलाएं इस बात को लेकर अक्सर कन्फ्यूजन में रहती हैं। वैसे तो बहुत से लोग वैक्सिंग को बेहतर मानते हैं लेकिन इन दोनों में से कोई भी प्रक्रिया अपनाने से पहले आपको अपनी स्किन टाइप, हेयर टेक्सचर और हेयर ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए ही कोई फैसला करना चाहिए। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं इन दोनों ही तरीकों के फायदे और नुकसान ताकी अगली बार आपको किसी तरह की कन्फ्यूजन न हो….
शेविंग के फायदे
शेविंग जल्दी हो जाती है और इसमें किसी तरह का दर्द भी नहीं होता। आप इसे घर पर ही बड़ी आसानी से कर सकती हैं। मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक शेवर्स और एपिलेटर्स के आ जाने के बाद अब आपको ट्रडिशनल रेजर पर निर्भर रहने की जरूरत भी नहीं है। साथ ही शेविंग, वैक्सिंग की तुलना में सस्ती भी है। अगर आपके पास सलॉन जाने का टाइम नहीं है तो शेविंग आपके लिए बेस्ट है। साथ ही अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसेटिव है तो वैक्सिंग से तकलीफ बढ़ सकती है इसलिए शेविंग ही आपके लिए सही ऑप्शन है।
शेविंग के नुकसान
इस प्रक्रिया के नुकसान की बात करें तो शेविंग के बाद स्किन ड्राई हो जाती है और इसमें खुजली हो सकती है। वैक्सिंग की तुलना में शेविंग अनचाहे बालों से छुटकारा पाने का अस्थायी सलूशन है। साथ ही शेविंग करने के बाद अंदरूनी बालों की ग्रोथ बढ़ सकती है। साथ ही स्किन की सतह के नीचे बाल उगने लगते हैं जिस वजह से स्किन के बाहर डार्क स्पॉट बन जाते हैं। साथ ही शेविंग करने से स्किन का कलर डार्क हो जाता है और बालों की ग्रोथ मोटी हो जाती है। साथ ही स्किन पर मौजूद बाल हार्ड हो जाते हैं जिससे स्किन भी रफ हो जाती है।
शेविंग के लिए जरूरी टिप्स
– शेविंग के लिए अगर रेजर का इस्तेमाल कर रही हों तो शेविंग के बाद स्किन को मॉइश्चराइज करना न भूलें।
– डिस्पोजेबल रेजर का इस्तेमाल करें। अगर आप रेजर को दोबारा यूज भी करें तो 1 रेजर को 2 बार से ज्यादा यूज न करें।
वैक्सिंग के फायदे
वैक्सिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस दौरान बाल जड़ से बाहर आते हैं जिस वजह से कई हफ्तों तक आपकी स्किन हेयर-फ्री रहती है। साथ ही वैक्सिंग के बाद आपकी स्किन सॉफ्ट और स्मूथ हो जाती है। शेविंग के बाद बाल जल्दी वापस आ जाते हैं लेकिन वैक्सिंग में ऐसा नहीं होता। अनचाहे बालों से छुटकारा पाने का यह एक नैचरल तरीका है क्योंकि वैक्स हर्बल होता है।
वैक्सिंग के नुकसान
वैक्सिंग का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यह पूरी प्रक्रिया तकलीफदेह है। साथ ही जब आप बार-बार वैक्सिंग करवाती हैं तो आपकी स्किन की इलैस्टिसिटी यानी लचीलापन खत्म होने लगता है। अगर वैक्स बहुत ज्यादा गर्म हो तो स्किन में लालीपन या रैशेज भी हो सकते हैं। अगर आपका हेयर ग्रोथ बहुत बारीक है तो वैक्सिंग से बाल निकलेंगे भी नहीं। अगर हेयर ग्रोथ ज्यादा है तो वैक्सिंग आपके लिए बेस्ट है। साथ ही सलॉन में वैक्सिंग करवाते वक्त हाइजीन का भी ध्यान रखें।
वैक्सिंग के लिए जरूरी टिप्स
– इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस सलॉन में वैक्सिंग करवाएं वहां डिस्पोजेबल वैक्सिंग स्ट्रिप का ही इस्तेमाल किया जाए।
– वैक्सिंग के बाद स्किन पर कूलिंग पैड या आइस लगाएं। इससे स्किन को ठंडक महसूस होगी।