​अरेंज मैरिज: पहली मुलाकात है तो ध्यान रखें ये बातें

0
3

अरेंज मैरिज भी एक तरह से पहली मुलाकात ही है, जहां एक अनजान लड़का और लड़की पहली बार एक-दूसरे से मिलते हैं और साथ ज़िंदगी बिताने के लिए सभी रस्मों-रिवाजों के तहत शादी के बंधन में बंध जाते हैं, लेकिन इसके लिए भी लड़के और लड़की को पहली बार मिलना पड़ता है, ताकि वे एक-दूसरे को जान सकें और समझ सकें। लेकिन कई बार ऐसा होता है जब लड़के या फिर लड़की को पता नहीं होता कि वे पहली मुलाकात में क्या पूछें, क्या बात करें? इसी दुविधा को सुलझाने के लिए कुछ आइडियाज़ बताए जा रहे हैं, जिनके बारे में अरेंज मैरिज की पहली मुलाकात दौरान बात की जा सकती है:

​ट्रैवलिंग को लेकर करें बात
हर कोई ट्रैवल करना और घूमना पसंद करता है। तो फिर क्यों न पहली मुलाकात के दौरान इसी के बारे में बात की जाए? हालांकि इस बारे में तुरंत ही बात शुरू न करें। पहले एक-दूसरे के बारे में कुछ सवाल पूछें। मसलन, पसंद-नापसंद और कामकाज। इसके बाद आप ट्रैवल को लेकर बात शुरू कर सकते हैं। कौन-सी जगहें पसंद हैं। कहां घूमना पसंद है…इन सभी को लेकर बात करें। क्या पता दोनों के फेवरिट डेस्टिनेशन्स भी कॉमन निकल आएं।

​बचपन की याद तोड़ेगी 'दीवार'
यह एक ऐसा दौर रहा है, जिसके बारे में किसी से भी बात की जाए तो वह उससे जुड़े दिलचस्प किस्से और कहानियां आपसे शेयर किए बिना नहीं रह पाएगा। बचपन आखिर किसे प्यारा नहीं होता। अगर लड़का और लड़की पहली बार मिल रहे हैं और एक ही शहर में पले-बढ़े हैं, तो फिर बचपन के दौरान की गई शरारतों, स्कूल में बिताए वक्त और यार-दोस्तों को लेकर खूब बातें कर सकते हैं। इससे दोनों के बीच जो अनजानी दीवार है, वह टूट जाएगी और एक बॉन्ड स्थापित होगा।

​खाना खोलेगा सभी रास्ते
भई, खाना भला कौन छोड़ सकता है। कहते हैं कि दिल का रास्ता पेट से होकर गुजरता है और पेट तक पहुंचना है तो फिर उसका ज़रिया खाना ही है। तो फिर क्यों ने पहली मुलाकात के दौरान फेवरिट फूड आइटम और लजीज डिशेज़ को लेकर बात की जाए। आप एक-दूसरे की खाने में पसंद-नापंसद से लेकर बाकी चीज़ों के बारे में भी डिस्कस कर सकते हैं।

​फिल्मों के लेकर करें बात
फिल्में देखना लगभग हर किसी को पसंद होता है और अगर आपको बात करने के लिए कोई और विषय नहीं मिल रहा है या फिर इस बात को लेकर हिचक है कि एक अनजान लड़के या फिर लड़की से पहली मुलाकात में कैसे बात करें, तो फिल्में इसका बेहतर उपाय है। आप यह जानने की कोशिश कर सकते हैं कि एक-दूसरे को किस तरह के फिल्में पसंद हैं। कौन-से फेवरिट ऐक्टर और ऐक्ट्रेसेस हैं आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here