इन हिरोइनों ने ब्रा को बनाया सेक्सी और हॉट

जिस तरह हम बाहरी आउटफिट्स पर ध्यान देते हैं और उन्हें ट्रेंड के हिसाब से चुनना और पहनना पसंद करते हैं, वैसे ही ब्रा को भी ट्रेंड के हिसाब से चुनना चाहिए। वह वक्त गया जब ब्रा को सिर्फ ब्रेस्ट्स को सपॉर्ट करने के लिहाज से ही पहना जाता था, आज यह फैशन स्टेटमेंट बन चुकी है और वह भी इस कदर कि अब बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस तक इसे लेगिंग्स या फिर साड़ी के साथ मैच करके पहनने से भी नहीं कतरातीं। आइए जानते हैं कि किन बॉलिवुड दीवाज़ ने ब्रा को फैशनेबल बनाया:

​कटरीना कैफ
अगर आपको याद हो तो कटरीना कैफ ने गोवा में बीच के किनारे एक फोटोशूट करवाया था, जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर की एक बोल्ड ब्रा पहनी थी। मायला की उस ब्लैक लॉन्जरी में कैट बेहद हॉट लग रहीं थी।

सोनम कपूर
इसी साल आई फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में सोनम कपूर द्वारा पहनी गई विंटेज ब्रा भी काफी चर्चित रही। ब्लैक-गोल्ड कलर का वह ब्रा वाला टॉप काफी क्लासी लुक दे रहा था।

​करीना कपूर खान
करीना कपूर वैसे तो अपने हर लुक और स्टाइल के साथ ट्रेंड सेट करती हैं, लेकिन 'वीरे दी वेडिंग' के म्यूज़िक लॉन्च पर उनका ब्रा लुक काफी सुर्खियों में रहा। उन्होंने शैला खान का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना था और उसके साथ एक ब्लैक कलर की ब्रालेट थी। साथ में शीयर जैकेट ने उसे एक हॉट लुक दिया।

​प्रियंका चोपड़ा
इस लॉन्जरी ब्लेज़र को भला कोई कैसे भूल सकता है। इस तरह के ब्लेजर को पहनने पर प्रियंका को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था, लेकिन प्रियंका ने कब इसकी परवाह की है। इस ब्लेजर में अंदर की तरफ ब्रा अटैच्ड थी, जिसे एक कटआउट के ज़रिए दिखाया गया था।

दीपिका पादुकोण
एक साल पहले ही दीपिका पादुकोण ने ब्लैक कलर का एक बेहद सेक्सी ब्रा ब्लाउज़ पहना था। उस वक्त उस ब्रा ब्लाउज की हर तरफ खूब चर्चा हुई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Join Our Whatsapp Group