ऐश्वर्या राय बच्चन को मिला मेरिल स्ट्रीप अवॉर्ड

बॉलिवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को अभिनय की दुनिया में उत्कृष्ट काम के लिए 'विमिन इन फिल्म ऐंड टेलिविजन (डब्ल्यूआईएफटी) इंडिया अवॉर्ड्' में फर्स्ट मेरिल स्ट्रीप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
पुरस्कार समारोह में वह अपनी बेटी अराध्या और मां के साथ शामिल हुईं। पूर्व विश्व सुंदरी ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों और चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, 'भारत और पूरी दुनिया भर से मेरे प्रशंसकों को हृदय से धन्यवाद। आप मेरी प्रेरणा और शक्ति हैं। ईश्वर कृपा रखें और मेरा प्यार।'
उन्होंने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें वह ट्रोफी के साथ हैं। फोटो में अराध्या और उनकी मां साथ खड़ी हैं। ऐश्वर्या के अलावा निर्देशन में उत्कृष्ट काम के लिए जोया अख्तर को और फिल्म 'धड़क' की ऐक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (श्रीदेवी की बेटी) को भी यहां अवॉर्ड से नवाजा गया।
'विमिन इन फिल्म ऐंड टेलिविजन (डब्ल्यूआईएफटी) इंडिया अवॉर्ड्स' हॉलिवुड और बॉलिवुड में बेहतर काम करने वाली अभिनेत्रियों को दिया जाता है।